Krishna Janmashtami 2025: इस्कॉन मंदिर समेत देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्साह, मुंबई में गोविंदा हादसा

Krishna Janmashtami 2025: इस्कॉन मंदिर समेत देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्साह, मुंबई में गोविंदा हादसा
देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाई जा रही है। मथुरा में जन्माष्टमी की तैयारियों को देखते हुए प्रशासन ने शहर को चार जोन और 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवान तैनात किए हैं। यहां भगवान श्री कृष्ण के जन्माभिषेक के दर्शन के लिए आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा में जन्माष्टमी समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री कृष्ण जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में एक पौधा भी रोपेंगे।
महाराष्ट्र के मुंबई में आज होने वाली दही हांडी प्रतियोगिता पर भी सभी की नजरें टिकी हुई थीं। जोगेश्वरी के कोकण नगर गोविंदा पथक ने इस बार 10 मंजिले मकान के बराबर ऊंचाई की ह्यूमन पिरामिड बनाकर रिकॉर्ड कायम किया। हालांकि, इस दौरान एक दुखद घटना भी हुई। महाराष्ट्र नगर, मानखुर्द स्थित बाल गोविंदा पथक में रस्सी बांधते समय 32 वर्षीय युवक जगमोहन शिवकिरण चौधरी नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। घायल को तुरंत शताब्दी हॉस्पिटल, गोवंडी ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
दिल्ली में जन्माष्टमी के आयोजन में लापरवाही सामने आने के बाद आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी है। पुलिस कमिश्नर SBK सिंह ने आउटर नॉर्थ जिले स्थित इस्कॉन मंदिर का जायजा लिया, जहां कई पुलिसकर्मी अपनी पोस्ट से नदारद मिले। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी भी शामिल है। हालांकि, किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
देशभर में जन्माष्टमी के इस महापर्व पर श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबे हैं, लेकिन मुंबई और दिल्ली की घटनाओं ने सुरक्षा और सतर्कता की आवश्यकता को भी उजागर किया है। प्रशासन ने सभी जगहों पर सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।