Maruti e Vitara: पीएम मोदी लॉन्च करेंगे मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, भारत बनेगा ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर

Maruti e Vitara: पीएम मोदी लॉन्च करेंगे मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, भारत बनेगा ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘Maruti e Vitara’ को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च करेंगे। यह ऐतिहासिक पल गुजरात के हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट में होगा, जहां प्रधानमंत्री न केवल इस इलेक्ट्रिक कार को फ्लैग ऑफ करेंगे बल्कि टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन भी करेंगे।
मारुति सुजुकी ने इस कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया था, जिसके बाद से ही उपभोक्ताओं और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इसकी काफी चर्चा थी। अब आधिकारिक तौर पर लॉन्च के बाद यह कार न केवल भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी बल्कि जापान और यूरोप समेत 100 से अधिक देशों में निर्यात भी की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, यह कदम भारत को सुजुकी के इलेक्ट्रिक वाहनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में अहम साबित होगा।
कंपनी का दावा है कि Maruti e Vitara सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम है। इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों – 49kWh और 61kWh – में पेश किया गया है। छोटे बैटरी पैक वाले मॉडल में फ्रंट एक्सल पर सिंगल मोटर दी गई है, जो 144hp की पावर जेनरेट करती है, जबकि बड़े बैटरी पैक वाले वर्जन में डुअल मोटर के साथ ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप है, जो 174hp तक की पावर आउटपुट देता है।
डिजाइन के मामले में यह कार 2023 में पेश की गई Maruti eVX कॉन्सेप्ट जैसी है। इसमें ट्राई-स्लैश LED DRLs, आगे चार्जिंग पोर्ट, पीछे के व्हील आर्च पर आकर्षक कर्व और सी-पिलर पर लगे डोर हैंडल दिए गए हैं। कार के इंटीरियर और फीचर्स भी इसे आधुनिक और हाई-टेक बनाते हैं। इसमें ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल, ड्राइव मोड्स (ट्रेल सहित), सिंगल-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, 7 एयरबैग, ADAS, साइड और कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
बैटरी तकनीक की बात करें तो इसमें चीनी कंपनी BYD (Build Your Dreams) से सोर्स किया गया ब्लेड सेल लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है, जो टिकाऊपन और परफॉर्मेंस के लिहाज से बेहतर माना जाता है।
इस लॉन्च के साथ ही मारुति सुजुकी भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। कंपनी को उम्मीद है कि यह कार बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Creta Electric जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा Maruti e Vitara का फ्लैग ऑफ सिर्फ एक कार लॉन्च भर नहीं है, बल्कि यह ‘मेक इन इंडिया’ और भारत की ईवी क्रांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह भारत को वैश्विक इलेक्ट्रिक कार उद्योग में मजबूती से स्थापित करेगा और आने वाले समय में देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।