Ganesh Chaturthi 2025: फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन में दिव्यांग बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने बंधा समा

Ganesh Chaturthi 2025: फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन में दिव्यांग बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने बंधा समा
गणेश चतुर्थी 2025 के अवसर पर फर्स्टवन रिहैब फाउंडेशन में भव्य गणेश स्थापना और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे परिसर में धार्मिक उल्लास और भक्तिमय माहौल छाया रहा। गणेश पूजन के साथ ही बच्चों और उपस्थित अतिथियों ने मिलकर भगवान गणेश से सुख-समृद्धि और आशीर्वाद की कामना की।
इस मौके पर दिव्यांगजन बच्चों ने विशेष शिक्षिका इलिका रावत के निर्देशन में भगवान गणेश के जन्म की कहानी पर आधारित एक सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। शोभिता, स्नेहा, खुशी, आराध्या, नैतिक, वंश, सारांश और एंजेल ने अपने अभिनय कौशल और समर्पण से दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों की प्रस्तुति इतनी जीवंत और प्रभावशाली रही कि दर्शक गणेश जी की कथा से भाव-विभोर हो उठे।
कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता भी मौजूद रहे। उन्होंने गणेश पूजन के साथ-साथ नाटक का आनंद उठाया और अपने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। कई अभिभावकों ने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को आत्मविश्वास और समाज से जुड़ाव का अनुभव कराते हैं।
इस विशेष आयोजन में फाउंडेशन की निदेशक डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव और डॉ. महीपाल सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुष्मिता भाटी, डिजिटल मीडिया प्रबंधक सौम्या सोनी और डॉ. अभिषेक राज भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गणपति बप्पा का पूजन किया और दिव्यांग बच्चों के प्रयासों को सराहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशासन प्रमुख कृष्णा यादव द्वारा किया गया। वहीं, केंद्र प्रबंधक सुरभि जैन ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन दिव्यांग बच्चों के जीवन में सकारात्मकता लाते हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य है कि हर बच्चा, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में हो, अपने सपनों को पूरा करने का अवसर पा सके।
गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर हुए आयोजन ने न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाया बल्कि समाज को भी यह संदेश दिया कि दिव्यांगजन बच्चों में असीम संभावनाएं और प्रतिभा छिपी होती है।