क्राइमदिल्ली-एनसीआर

Delhi Cyber Crime: ‘मनी हाइस्ट’ स्टाइल में 150 करोड़ की ऑनलाइन लूट, दिल्ली पुलिस ने ‘प्रोफेसर’, ‘फ्रेडी’ और ‘अमांडा’ को किया गिरफ्तार

Delhi Cyber Crime: ‘मनी हाइस्ट’ स्टाइल में 150 करोड़ की ऑनलाइन लूट, दिल्ली पुलिस ने ‘प्रोफेसर’, ‘फ्रेडी’ और ‘अमांडा’ को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने तीन ऐसे साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने वेब सीरीज़ ‘मनी हाइस्ट’ से प्रेरित होकर ऑनलाइन ठगी का नेटवर्क खड़ा किया था। आरोपी निवेश के नाम पर लोगों से 150 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुके थे और खुद को सीरीज के किरदारों – ‘प्रोफेसर’, ‘फ्रेडी’ और ‘अमांडा’ के नाम से पेश करते थे।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अर्पित, प्रभात और अब्बास के रूप में हुई है। तीनों ने सोशल मीडिया पर सीक्रेट व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से ठगी की। पेशे से वकील अर्पित खुद को ‘प्रोफेसर’ बताता था, प्रभात ‘अमांडा’ की भूमिका में था, जबकि अब्बास ‘फ्रेडी’ के नाम से लोगों को झांसा देता था। पुलिस ने बताया कि इनका कनेक्शन 23 करोड़ रुपये के एक डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड से भी जुड़ा हुआ है।

पुलिस को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति की शिकायत मिली थी, जिसमें उसने 22 लाख रुपये की ठगी की बात कही थी। ठगों ने खुद को एक प्रसिद्ध फाइनेंशियल कंपनी का प्रतिनिधि बताया और उसे ‘स्टॉक मार्केट टिप्स’ के बहाने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा। बाद में उसे ‘डायरेक्ट मार्केट अकाउंट’ में निवेश के लिए राजी किया गया, लेकिन पैसे जमा होते ही उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया और अतिरिक्त पैसे की मांग की गई।

शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मनी ट्रेल, बैंक ट्रांजैक्शन, कॉल डिटेल्स और IP लॉग्स के आधार पर आरोपियों का पता नोएडा, उत्तर प्रदेश और गुवाहाटी (असम) तक लगाया। इसके बाद नोएडा और सिलीगुड़ी में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस को 11 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 12 बैंक पासबुक/चेकबुक, 32 डेबिट कार्ड, और कई व्हाट्सऐप चैट्स व ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के स्क्रीनशॉट मिले। आरोपी ‘Secure the Game’ और ‘Pintoss’ नाम के सीक्रेट व्हाट्सऐप ग्रुप्स के ज़रिए लोगों को निशाना बनाते थे। पुलिस के अनुसार, ये लोग दिल्ली-एनसीआर और पूर्वोत्तर भारत के आलीशान होटलों से अपना साइबर फ्रॉड ऑपरेशन चलाते थे ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button