Saudi Bus Accident: मक्का–मदीना मार्ग पर बड़ा हादसा, डीज़ल टैंकर से बस टकराई, 42 भारतीय उमरा यात्रियों की दर्दनाक मौत

Saudi Bus Accident: मक्का–मदीना मार्ग पर बड़ा हादसा, डीज़ल टैंकर से बस टकराई, 42 भारतीय उमरा यात्रियों की दर्दनाक मौत
सऊदी अरब के मुफ्रिहात इलाके से सोमवार तड़के एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई, जिसने भारत में विशेषकर तेलंगाना और हैदराबाद के कई परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया. मक्का से मदीना की ओर जा रही एक बस डीज़ल टैंकर से जोरदार टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई. शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 42 भारतीय उमरा यात्री जिंदा जलकर मारे गए, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि बस पलटते ही आग की लपटों में घिर गई. कई यात्री मौके पर ही दम तोड़ गए, जबकि बचे हुए लोग बस में फंसे रह गए. स्थानीय पुलिस, सिविल डिफेंस, मेडिकल टीमें और फायर ब्रिगेड तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन तब तक स्थिति बेहद भयावह हो चुकी थी. घायल यात्रियों को पास के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है.
हादसे के बाद तेलंगाना में हड़कंप मच गया क्योंकि मृतकों और घायलों में बड़ी संख्या हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले लोगों की बताई जा रही है. मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मुख्य सचिव के. रामकृष्णा राव और डीजीपी बी. शिवाधर रेड्डी को तुरंत विस्तृत रिपोर्ट पेश करने और पीड़ित परिवारों की सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. राज्य सरकार ने विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय में एक विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जहां परिजनों को लगातार जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है.
उधर, जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी 24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया है और संपर्क हेतु टोल-फ्री नंबर 8002440003 जारी किया है. दूतावास लगातार सऊदी प्रशासन से संपर्क में है और मृतकों की पहचान, शवों के सुरक्षित पार्थिव अवशेष भारत भेजने तथा घायलों के उपचार से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हादसे को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा का वाणिज्य दूतावास हर प्रभावित परिवार की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.
यह हादसा उमरा यात्रा पर निकले भारतीय मुसलमानों के लिए एक गहरी त्रासदी बनकर सामने आया है. परिवारों के लिए यह सूचना असहनीय है, जबकि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखते हुए राहत और सहायता कार्यों में जुटा हुआ है.



