Goa Nightclub Fire: गोवा नाइटक्लब अग्निकांड, पांचवीं गिरफ्तारी, दिल्ली से ऑपरेशन्स मैनेजर भारत सिंह अरेस्ट — 25 मौतों के बाद जांच तेज

Goa Nightclub Fire: गोवा नाइटक्लब अग्निकांड, पांचवीं गिरफ्तारी, दिल्ली से ऑपरेशन्स मैनेजर भारत सिंह अरेस्ट — 25 मौतों के बाद जांच तेज
गोवा के लोकप्रिय बीच पर्यटन क्षेत्र में स्थित नाइटक्लब ‘बिर्च बाय रोमेओ लेन’ में लगी भीषण आग के मामले में पुलिस कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। सोमवार को दिल्ली से क्लब के ऑपरेशन्स मैनेजर भारत सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिससे इस मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या पाँच हो गई है। यह आगजनी हादसा देशभर में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर चुका है, क्योंकि इस दुर्घटना में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिनमें से 20 क्लब कर्मचारी और 5 पर्यटक शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पहले गिरफ्तार किए गए क्लब मैनेजर्स से पूछताछ के दौरान भारत सिंह का नाम सामने आया था, जिसके बाद दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाके में छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया गया। भारत सिंह क्लब के रोजमर्रा के संचालन और सुरक्षा प्रबंधन के लिए जिम्मेदार था। पुलिस उससे क्लब की सुरक्षा व्यवस्थाओं, आपातकालीन निकास मार्गों और अग्नि सुरक्षा उपायों में की गई लापरवाहियों से जुड़े सवालों पर पूछताछ कर रही है।
रविवार देर रात जब हादसा हुआ, उस समय क्लब में लगभग 100 से अधिक लोग डांस फ्लोर पर मौजूद थे। चश्मदीदों ने बताया कि डांसर के प्रदर्शन के दौरान इलेक्ट्रिक फायरक्रैकर्स फूटे और चिंगारियां मंच पर बिखरते ही आग ने कुछ ही क्षणों में पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया। क्लब के भीतर संकरी गलियां, छोटे दरवाजे, भीड़ और धुएं से भरे बंद माहौल ने लोगों के बच निकलने का रास्ता लगभग बंद कर दिया, जिसके कारण ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुईं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि क्लब के पास फायर डिपार्टमेंट का NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) तक मौजूद नहीं था। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसे बेहद गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में स्पष्ट रूप से यह साबित हो चुका है कि क्लब ने फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया। उन्होंने मुख्य सचिव वी कांडवेलू और DGP आलोक कुमार को निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारियों की पहचान कर उन्हें जवाबदेह ठहराया जाए, जिन्होंने नियमों के बावजूद क्लब को संचालन की अनुमति दी।
इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने क्लब चेन के अन्य प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। क्लब से जुड़े दो अन्य व्यवसाय — एक बीच शैक और एक अन्य नाइटक्लब — को भी सील कर दिया गया है। वहीं क्लब के फरार मालिकों सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम दिल्ली में छापेमारी कर रही है।
इस घटना ने एक बार फिर देश में भीड़भाड़ वाले मनोरंजन स्थलों में सुरक्षा मानकों की वास्तविकता को सामने ला दिया है, और जनआक्रोश यह मांग कर रहा है कि दोषियों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़े और भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।



