UP Road Accident: यूपी में कोहरे का कहर, मथुरा से बस्ती तक भीषण सड़क हादसे, 24 घंटे में दर्जन भर मौतें

UP Road Accident: यूपी में कोहरे का कहर, मथुरा से बस्ती तक भीषण सड़क हादसे, 24 घंटे में दर्जन भर मौतें
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे और तेज रफ्तार का खतरनाक असर देखने को मिला है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य के अलग-अलग जिलों में हुए भीषण सड़क हादसों में दर्जन भर से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जबकि कई दर्जन लोग घायल हो गए। मथुरा, उन्नाव, बस्ती और बागपत जैसे जिलों में हुए इन हादसों ने एक बार फिर सर्दी के मौसम में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मंगलवार सुबह मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा हुआ। बलदेव थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 127 के पास आगरा से नोएडा की ओर जा रही लेन में अचानक दृश्यता बेहद कम हो गई, जिसके कारण सात बसें और कई छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ वाहनों में आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। हादसे के बाद ट्रैफिक को डायवर्ट कर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
इसी दिन उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक और दर्दनाक हादसा सामने आया। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे किलोमीटर 241 के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार का टायर अचानक फट गया। कार अनियंत्रित होकर पहले एक अज्ञात वाहन से टकराई और फिर डिवाइडर से जा भिड़ी। इस भीषण टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में गाजियाबाद निवासी अशोक अग्रवाल और अभिनव अग्रवाल की पहचान हुई है, जबकि दो अन्य की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
वहीं बस्ती जिले में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। संतकबीरनगर के बेलहर कला से तीर्थयात्रियों को लेकर अजमेर शरीफ जा रही एक बस और ट्रक की कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया चौराहे पर आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर द्वारा टोल बचाने के प्रयास में बस को सर्विस लेन से निकालते समय यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी और डीआईजी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बागपत जिले में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां मेरठ रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। कार में दबिश देकर लौट रहे एक सिपाही समेत पांच लोग सवार थे। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे हिंडन नदी में जा गिरी। इस हादसे में एक सिपाही सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक सिपाही की हालत नाजुक बताई जा रही है।
लगातार हो रहे इन हादसों ने प्रदेश में सर्दी के मौसम के दौरान कोहरे और तेज रफ्तार को लेकर चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, स्पीड नियंत्रित रखें और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।



