Kurukshetra accident: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा, होटल के कमरे में अंगीठी जलाकर सोए यूपी के 5 मजदूरों की मौत

Kurukshetra accident: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दर्दनाक हादसा, होटल के कमरे में अंगीठी जलाकर सोए यूपी के 5 मजदूरों की मौत
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले एक ठेकेदार समेत पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। यह हादसा जिला जेल के पास स्थित होटल स्टर्लिंग में हुआ, जहां पांचों मजदूर काम के सिलसिले में ठहरे हुए थे। सोमवार रात को सभी ने होटल के कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोने का फैसला किया, जो उनकी मौत की वजह बन गया।
जानकारी के अनुसार, मृतकों में सहारनपुर के शेखपुरा कदीम निवासी ठेकेदार नूर और उसके साथ काम करने वाले चार मजदूर शामिल हैं। होटल मैनेजर उपेंद्र नैन ने बताया कि ये सभी सोमवार की शाम करीब चार बजे कुरुक्षेत्र पहुंचे थे। होटल के बैक साइड में बन रहे नए कमरों में पेंट का काम कराने के लिए इन्हें बुलाया गया था। काम से लौटने के बाद सभी ने रात का खाना खाया और एक ही कमरे में सो गए।
मंगलवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला और कोई हलचल नजर नहीं आई, तो होटल कर्मचारियों को अनहोनी की आशंका हुई। कर्मचारी कंवरपाल ने इसकी सूचना होटल मैनेजर को दी। मैनेजर मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम होटल पहुंची और दरवाजा खटखटाकर खुलवाने का प्रयास किया। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर का दृश्य बेहद भयावह था। कमरे में पांचों लोग बेसुध हालत में पड़े थे। तुरंत सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।
पुलिस और होटल प्रबंधन के अनुसार, कमरे के अंदर अंगीठी नुमा तसले में कोयले जलाए गए थे। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बंद कमरे में कोयले के धुएं के कारण दम घुटने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि दो मजदूरों की पहचान राजकुमार और रोशन के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो मजदूरों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि मजदूरों ने शराब का सेवन किया था। कमरे के अंदर से शराब की तीन बोतलें बरामद हुई हैं। इसके अलावा कुछ खाना होटल से लिया गया था और कुछ बाहर से मंगाया गया था। कमरे में मैगी के पैकेट भी मिले हैं। पुलिस इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
होटल स्टर्लिंग के मालिक आनंद बजाज हैं और होटल का विस्तार किया जा रहा है। होटल मैनेजर ने बताया कि बैक साइड में 10 से 12 नए कमरे बनाए जा रहे हैं, जो भविष्य में होटल स्टाफ के लिए इस्तेमाल होने थे। इन्हीं कमरों में पेंट का काम चल रहा था, जिसके लिए ठेकेदार नूर अपने साथ चार मजदूरों को लेकर कुरुक्षेत्र आया था। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।



