Nalagarh Blast: नालागढ़ पुलिस थाने में देर रात जोरदार धमाका, शीशे टूटे, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Nalagarh Blast: नालागढ़ पुलिस थाने में देर रात जोरदार धमाका, शीशे टूटे, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब नालागढ़ पुलिस थाना परिसर में देर रात एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि थाने के आईओ रूम की खिड़कियों के शीशे पूरी तरह चकनाचूर हो गए। इतना ही नहीं, पुलिस थाने से करीब 40 मीटर दूर स्थित कैंटीन तक के शीशे भी इस विस्फोट की चपेट में आकर टूट गए। अचानक हुए इस धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और आसपास के लोग सहम गए।
धमाके की आवाज सुनते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत सतर्क हो गए और पूरे परिसर को घेर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है, लेकिन पुलिस थाने जैसी संवेदनशील जगह पर हुए धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार धमाके के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। यह विस्फोट किसी विस्फोटक सामग्री की वजह से हुआ या किसी अन्य कारण से, इसकी जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाकर विस्फोट की प्रकृति और तीव्रता का आकलन कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके।
घटना के बाद नालागढ़ और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है और आने-जाने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर डर और चिंता का माहौल है। लोग पुलिस थाने में धमाके को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही धमाके के पीछे की सच्चाई सामने लाई जाएगी। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।



