Barapulla Flyover Accident: बरापुला फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार युवक की मौत, पांच घायल

Barapulla Flyover Accident: बरापुला फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा, कार सवार युवक की मौत, पांच घायल
साउथ ईस्ट दिल्ली के बरापुला फ्लाईओवर पर मंगलवार तड़के करीब 2:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में कुल छह युवक सवार थे, जो एक सगाई समारोह से लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस और पीसीआर टीम मौके पर पहुंची। साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर हेमंत तिवारी ने बताया कि पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक कोई घायल या चश्मदीद मौके पर मौजूद नहीं था। बाद में जानकारी मिली कि सभी घायलों को पीसीआर वैन की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा चुका है।
एम्स ट्रॉमा सेंटर से मिली एमएलसी रिपोर्ट के अनुसार निखिल, गगन (19), हर्ष (26), भीष्म (25), युवराज (20), मान (16) और हिमांशु (23) को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने हर्ष (26) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के समय कार हर्ष ही चला रहा था।
पुलिस के अनुसार सभी युवक मेरठ के रहने वाले थे और सरोजनी नगर में एक दोस्त की सगाई में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।



