Saharanpur wall collapse: सहारनपुर में दर्दनाक हादसा, झुकी दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत, गांव में मातम

Saharanpur wall collapse: सहारनपुर में दर्दनाक हादसा, झुकी दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत, गांव में मातम
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाला हादसा सामने आया है। गंगोह थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में खेलते-खेलते दो मासूम बच्चों की जिंदगी एक पल में खत्म हो गई। गांव के एक पुराने मकान की पहले से झुकी हुई दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आकर दोनों बच्चे मलबे में दब गए। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, 12 साल का अजमल और 4 साल का शिफान शुक्रवार को गांव की गली में साइकिल चला रहे थे। इसी दौरान गांव निवासी अब्बास के मकान की कमजोर और झुकी दीवार अचानक गिर गई। दीवार गिरते ही तेज आवाज हुई और दोनों बच्चे उसके नीचे दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने की कोशिश शुरू की और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला।
हादसे के तुरंत बाद परिजन बच्चों को इलाज के लिए लखनौती स्थित एक निजी क्लिनिक लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने 12 वर्षीय अजमल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल शिफान को बेहतर इलाज के लिए सहारनपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। दो मासूमों की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
गंगोह थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि जिस दीवार के गिरने से यह हादसा हुआ, वह काफी समय से कमजोर और झुकी हुई थी। फिलहाल मामले में परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है। पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
इस हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा और चिंता दोनों देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि गांव में कई पुराने और जर्जर मकान हैं, जिनकी दीवारें कभी भी गिर सकती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कमजोर निर्माणों की जांच कर समय रहते कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।



