देश दुनिया

Nepal Social Media Ban: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया बैन वापस लिया, हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 20 मौतें

Nepal Social Media Ban: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया बैन वापस लिया, हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 20 मौतें

नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से उग्र विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी था. इन प्रदर्शनों के बीच नेपाल सरकार ने सोमवार को फेसबुक, एक्स (पूर्व ट्विटर), व्हाट्सएप और अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाए गए बैन को वापस ले लिया है. सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया जब युवाओं के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया और अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

सूचना, प्रसारण और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने कैबिनेट की आपात बैठक के बाद यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों को आदेश दे दिया है कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को दोबारा बहाल कर दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि अब आंदोलन समाप्त कर दें और शांति बनाए रखें.

गौरतलब है कि नेपाल सरकार ने तीन दिन पहले 26 सोशल मीडिया साइट्स को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था. सरकार का कहना था कि ये प्लेटफॉर्म नेपाल सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन कराने में विफल रहे थे. इस फैसले के बाद हजारों युवाओं ने सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस प्रतिबंध से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला हुआ है और युवा पीढ़ी की आवाज दबाने की कोशिश की गई है.

काठमांडू में सोमवार को प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया जब कुछ प्रदर्शनकारी संसद भवन परिसर में घुसने की कोशिश करने लगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन, आंसू गैस और रबर बुलेट्स का सहारा लेना पड़ा. इसके बावजूद हालात बिगड़ते चले गए और झड़पों में कई लोग घायल हो गए.

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व ज्यादातर ‘Gen Z’ युवा कर रहे थे, जिन्होंने सोशल मीडिया बैन के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. उनके दबाव में आकर सरकार को आखिरकार तीन दिन बाद ही यह प्रतिबंध वापस लेना पड़ा. सोमवार रात से ही नेपाल में फेसबुक, एक्स और व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया साइट्स दोबारा चालू हो गई हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button