‘दिमाग नहीं है, AI से बनाई है टीम…’ पाकिस्तान की हार पर फूटा पूर्व खिलाड़ियों का गुस्सा, शोएब अख्तर से लेकर वसीम अकरम ने सुनाई खरी-खोटी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक शर्मनाक रहा है. पहला मैच अपने घर पर न्यूजीलैंड से हारने के बाद दूसरे मैच में उसे भारत ने धूल चटाई. ये दोनों हार इसलिए शर्मनाक है क्योंकि इसमें पाकिस्तान कभी हावी ही नजर नहीं आई. चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, हर क्षेत्र में टीम फ्लॉप हुई है. अब टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की कगार पर आ गई है. ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ियों का गुस्सा होना लाजमी है. शोएब अख्तर ने तो मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनमें दिमाग ही नहीं है. वसीम अकरम, इंजमाम उल हक़ आदि दिग्गजों ने भी पीसीबी मैनेजमेंट को लताड़ा.
भारत से पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर ने कई सारे वीडियो शेयर किए. एक वीडियो में उन्होंने पीसीबी मैनेजमेंट पर खूब गुस्सा निकला. उन्होंने कहा, “मैं बिलकुल भी निराश नहीं हूँ, क्योंकि क्या होना है वो मुझे पता ही है. दुनिया 6 गेंदबाजों के साथ खेल रही है और हम 5 भी लेकर नहीं उतरते. ऑलराउंडर लेकर आप जाते हो. ये बुद्धिमानी वाला मैनेजमेंट नहीं है. मैं बहुत ज्यादा मायूस हूं. अब हम बच्चों (खिलाड़ी) को क्या कहें, उन्हें कुछ पता नहीं है. जैसा मैनेजमेंट होगा वैसे खिलाड़ी होंगे. यह निराशाजनक है. उनके पास (पाकिस्तानी खिलाड़ी) विराट कोहली, रोहित शर्मा या शुभमन गिल की तरह स्किल सेट नहीं है.”
निराश वसीम अकरम ने उड़ाया पाकिस्तान टीम का मजाक
वसीम अकरम ने कहा कि, “पाकिस्तान मैनेजमेंट को अब कुछ बोल्ड फैसला लेना चाहिए, यही समय सही है. हमने युवाओं को सिमित ओवरों के खेल में लाना होगा, चाहे इसके लिए आपको टीम से 5-6 खिलाड़ियों को ही बदलना क्यों ना पड़े. अब टीम को 2026 वर्ल्ड कप के बारे में सोचकर आगे की प्लानिंग करनी होगी. हारें भी तो अगले 6 महीने तक युवाओं को सपोर्ट करें.”
पाकिस्तान टीम का मजाक उड़ाते हुए वसीम अकरम ने लाइव शो में कहा, “एक आदमी ज्योत्षी के पास अपना हाथ दिखाता है. ज्योतिषी कहता है, तू गरीब हो जाएगा. फिर और गरीब हो जाएगा. फिर तुझे गरीबी की आदत हो जाएगी. यही हाल है”
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा, AI से बनाई है टीम
मोहम्मद हफीज ने टीवी कार्यक्रम में कहा, “ये सिलेक्शन करने के लिए AI की मदद ली गई है. उनके पास आंकड़े हैं, टीम बनाना वो जानते हैं. वो AI की मदद से खिलाड़ियों को चुनते हैं. जो टीम चुनी, वो मेरी समझ से तो परे है. जहाँ टीम सेलेक्टर्स का दिमाग पहुंच सकता है, उस लेवल तक मेरा दिमाग नहीं पहुंच सकता.”