देश दुनिया
आखिर तक लड़ेंगे’, ट्रंप के कदम के बाद चीन का और बड़ा पलटवार, अब 125% टैरिफ वाली दागी मिसाइल

US-China Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को चीन से आयात होने वाले सामानों पर टैरिफ को बढ़ाकर 145 परसेंट कर दिया. अब इस पर चीन ने शुक्रवार को इस पर पलटवार करते हुए अमेरिका से आयात होने वाले सामानों पर टैरिफ को बढ़ाकर 84 परसेंट से 125 परसेंट कर दिया है. चीन की इसी कार्रवाई के साथ दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर का खतरा और बढ़ गया है. चीन के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ”अमेरिका का चीन पर असामान्य रूप से इतना ज्यादा टैरिफ लगाना वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय और आर्थिक व्यापार नियमों, बुनियादी आर्थिक कानूनों का उल्लंघन है. यह एक तरफा धमकाना और जोर-जबरदस्ती है.”