Disha Salian murder case: दिशा सालियान मर्डर केस: जांच के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट से अपील

Disha Salian murder case: दिशा सालियान मर्डर केस: जांच के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट से अपील
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी से बातचीत में दावा किया कि उनकी बेटी की हत्या हुई है और वह आत्महत्या नहीं कर सकती थी। उन्होंने इस मामले को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
सतीश सालियान ने कहा कि इस मामले में कई बड़े लोग शामिल हैं, जिनकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और पुलिस पर भी गंभीर सवाल उठाए और कहा कि अब तक सही तरीके से जांच नहीं हुई है। उन्होंने विशेष रूप से शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे से पूछताछ की मांग की है।
दिशा सालियान की मौत 8 जून 2020 को हुई थी, जब वह मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिर गई थीं। हालांकि, उनके माता-पिता का कहना है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी। इस मामले को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठाए गए हैं, लेकिन अब उनके पिता ने इसे लेकर हाईकोर्ट में जांच की अपील करने का फैसला किया है।
बता दें कि दिशा सालियान की मौत के कुछ दिनों बाद ही सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसको लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों मामलों में कोई गहरा कनेक्शन हो सकता है। अब देखना यह होगा कि बॉम्बे हाईकोर्ट इस मामले में कोई नया आदेश जारी करता है या नहीं।