देश दुनिया

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर-थईयात बस हादसा: चालक शौकत और मालिक तुराब अली गिरफ्तार, SIT जांच में जुटी

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर-थईयात बस हादसा: चालक शौकत और मालिक तुराब अली गिरफ्तार, SIT जांच में जुटी

जैसलमेर-थईयात मार्ग पर गत मंगलवार को हुए भयंकर बस हादसे में पुलिस ने बस चालक शौकत और बस के मालिक तुराब अली को गिरफ्तार किया है। दोनों को प्रारंभिक पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया था और अब उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि हो गई है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि हादसे को लेकर दो शिकायतें दर्ज की गई थीं — मृतक राजेन्द्रसिंह चौहान के भाई चंदनसिंह और मृतक गोपीलाल दर्जी के भाई जगदीश की ओर से। शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है।

हादसे की गहराई से जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत, उप अधीक्षक रूपसिंह इन्दा, नाचना थानाधिकारी बूटाराम, सदर थानाधिकारी सूरजाराम और सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार शामिल हैं। SIT बस हादसे के सभी पहलुओं, तकनीकी खामियों, लापरवाही और सुरक्षा मानकों की जांच कर रही है।

जांच में बस का निर्माण चित्तौड़गढ़ में हुआ था, और वहां से तकनीकी जानकारी मंगाई जा रही है। साथ ही पीड़ितों के बयान, रासायनिक विश्लेषण रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों को जोड़कर अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

हादसे का विवरण: अब तक 22 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 13 घायल हैं। 19 शवों में से 18 के DNA नमूनों की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button