Delhi AC Blast: दिल्ली में फूड आउटलेट के AC में जोरदार धमाका, लगी आग, 5 लोग घायल

Delhi AC Blast: दिल्ली में फूड आउटलेट के AC में जोरदार धमाका, लगी आग, 5 लोग घायल
दिल्ली के यमुना विहार इलाके में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक फूड आउटलेट के ग्राउंड फ्लोर पर लगे एयर कंडीशनर में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। धमाके की चपेट में आने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच और राहत कार्य में जुट गई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा को हादसे की सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियां तुरंत रवाना की गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी और इसके बाद आउटलेट के अंदर धुआं फैल गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमाके की वजह शॉर्ट सर्किट थी या एयर कंडीशनर में गैस लीक होने से यह हादसा हुआ।
यह घटना उस समय हुई है जब ठीक एक दिन पहले दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में भी एसी फटने से एक बड़ा हादसा हुआ था। वहां ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक मकान के फर्स्ट फ्लोर पर लगे एसी में धमाके के बाद भीषण आग लग गई थी। आग इतनी तेजी से फैली कि सेकेंड फ्लोर पर रह रहे परिवार के तीन सदस्य और उनका पालतू कुत्ता धुएं और लपटों में फंसकर मौत का शिकार हो गए। घटना तड़के करीब 3 बजे हुई थी और जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा, पूरा फ्लैट धुएं से भर चुका था।
दिल्ली और आसपास लगातार हो रही इन घटनाओं ने लोगों को सुरक्षा और एसी में समय-समय पर सर्विसिंग की अहमियत पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। पुलिस ने यमुना विहार हादसे को लेकर कहा है कि विस्तृत जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।