Mother Dairy Price Hike: मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में की बढ़ोतरी, 30 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

Mother Dairy Price Hike: मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में की बढ़ोतरी, 30 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूध की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी मदर डेयरी ने गर्मियों में बढ़ती लागतों और परिचालन खर्चों के मद्देनज़र दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। यह संशोधित दरें 30 अप्रैल 2025 से लागू होंगी और सभी स्टोरों, खुदरा दुकानों तथा ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर प्रभावी होंगी।
मदर डेयरी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि यह मूल्य वृद्धि लागत के लगातार बढ़ते दबाव को संतुलित करने के लिए की गई है, जिसमें पशु चारे की कीमतें, ईंधन की दरें, प्रोसेसिंग खर्च और वितरण लागतें शामिल हैं। अधिकारी के अनुसार, “हमने यह निर्णय मजबूरी में लिया है ताकि किसानों को समय पर भुगतान और उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त दूध की आपूर्ति जारी रखी जा सके।”
मदर डेयरी फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के बाजार में प्रतिदिन करीब 35 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है। यह वृद्धि उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त भार डालेगी, लेकिन कंपनी का दावा है कि वह किसानों और ग्राहकों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।