Lucknow STF Action: लखनऊ में STF की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की सिंथेटिक MDMA ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वाराणसी सिंडिकेट से जुड़ाव का खुलासा

Lucknow STF Action: लखनऊ में STF की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की सिंथेटिक MDMA ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वाराणसी सिंडिकेट से जुड़ाव का खुलासा
लखनऊ में अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गोसाईगंज इलाके से दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुजीब, निवासी लालबाग लखनऊ, और मुकेश सिंह, निवासी भदोही, के रूप में हुई है। इनके कब्जे से करीब 80 लाख रुपये मूल्य की सिंथेटिक MDMA ड्रग्स बरामद की गई है।
STF अधिकारियों के अनुसार, मुख्य आरोपी मोहम्मद मुजीब अपने लालबाग स्थित घर पर ही केमिकल की मदद से यह खतरनाक सिंथेटिक ड्रग तैयार करता था, जिससे स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर सप्लाई की जा रही थी। preliminary जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी वाराणसी में सक्रिय बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा थे। यह वही सिंडिकेट है जिसके मास्टरमाइंड अभय सिंह को मुंबई पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी वाराणसी में ड्रग की बड़ी खेप पहुंचाने की तैयारी में थे, तभी STF ने उन्हें गोसाईगंज में घेराबंदी कर दबोच लिया। मुकेश सिंह इस गिरोह में कैरियर के रूप में काम करता था और लंबे समय से तस्करी में सक्रिय था।
STF के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के बढ़ते अवैध नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जा सके और उससे जुड़े अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जा सके।
अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में ड्रग माफिया के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत लगातार अभियान जारी है और जल्द ही इस सिंडिकेट से जुड़े बाकी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।



