Indore water contamination: इंदौर के दूषित जल कांड में बड़ा खुलासा, पानी में मिले गटर के मल-मूत्र से जुड़े खतरनाक बैक्टीरिया

Indore water contamination: इंदौर के दूषित जल कांड में बड़ा खुलासा, पानी में मिले गटर के मल-मूत्र से जुड़े खतरनाक बैक्टीरिया
मध्य प्रदेश के इंदौर में सामने आए दूषित जल कांड ने प्रशासन और स्वास्थ्य तंत्र की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया है। भागीरथपुरा इलाके में सप्लाई किए जा रहे पानी की प्रयोगशाला जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद हालात और भी चिंताजनक हो गए हैं। जांच में पुष्टि हुई है कि जिस पानी को लोग पी रहे थे, उसमें ऐसे खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए हैं जो सामान्यतः गटर के मल-मूत्र में मौजूद होते हैं।
बताया जा रहा है कि भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने के कारण अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग उल्टी-दस्त और गंभीर संक्रमण की चपेट में आकर बीमार हैं। इलाके में अचानक फैली बीमारी के बाद पानी के नमूनों की जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार, MGM मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में पानी के नमूनों की जांच की गई, जिसमें यह साफ हुआ कि पेयजल में अत्यंत हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद थे। इन्हीं बैक्टीरिया के कारण इलाके में उल्टी-दस्त का तेज प्रकोप फैला और लोगों की जान गई। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लंबे समय से इलाके में गंदे पानी की शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब इस लापरवाही की कीमत लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।
दूषित जल कांड के इस नए खुलासे ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि पेयजल की शुद्धता को लेकर की गई जरा-सी अनदेखी भी बड़े जनस्वास्थ्य संकट का रूप ले सकती है।



