Delhi: नरेला से तीन बांग्लादेशी अवैध प्रवासी पकड़े गए, निर्वासन की प्रक्रिया शुरू

Delhi: नरेला से तीन बांग्लादेशी अवैध प्रवासी पकड़े गए, निर्वासन की प्रक्रिया शुरू
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस ने बाहरी उत्तर दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी दंपति और उनके नाबालिग बच्चे को हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों की पहचान 36 वर्षीय हिलाल हुसैन, उसकी पत्नी 32 वर्षीय तस्लीमा अख्तर और उनके दो साल के बेटे के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि ये सभी भारत में बिना किसी वैध दस्तावेज के रह रहे थे।
डीसीपी निधिन वलसन ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नरेला स्थित एक किराए के फ्लैट पर छापेमारी कर तीनों को पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि हिलाल बांग्लादेश के बरगुना जिले का मूल निवासी है और कई वर्षों से भारत में अवैध रूप से रह रहा था। वह पहले यमुना पुश्ता झुग्गियों में अपने माता-पिता के साथ रहता था और बाद में बवाना के जेजे कॉलोनी में शिफ्ट हो गया। वर्तमान में वह नरेला के एक दूध बूथ पर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहा था।
हिलाल ने पुलिस को बताया कि उसने करीब पांच साल पहले बांग्लादेशी नागरिक तस्लीमा अख्तर से शादी की थी, और तब से दोनों नरेला में रह रहे हैं। छानबीन में पता चला कि इनके पास आधार कार्ड तो है, लेकिन कोई वैध यात्रा दस्तावेज या वीज़ा नहीं है जो भारत में इनके कानूनी प्रवास को साबित कर सके। तस्लीमा के पास भी ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला।
डीसीपी वलसन ने कहा कि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तीनों को निर्वासन केंद्र भेजा जाएगा। फिलहाल इन अवैध प्रवासियों के खिलाफ निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इनके संपर्क में और कोई विदेशी नागरिक भी भारत में अवैध रूप से रह रहा है।