Shahjahanpur Accident: शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा,सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, बच्ची समेत छह गंभीर घायल, चालक फरार
Shahjahanpur Accident: शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा,सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, बच्ची समेत छह गंभीर घायल, चालक फरार
शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। यह दुर्घटना लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर नगरिया मोड़ पुलिस चौकी के पास रात करीब 10:30 बजे हुई। बस में लगभग 55 यात्री सवार थे, जिनमें से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य को हल्की चोटें आईं। घायलों में एक पांच वर्षीय बच्ची भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी के थाना भीरा क्षेत्र के चौखरिया गांव सहित आसपास के गांवों के श्रद्धालु मथुरा में जय गुरुदेव के सत्संग से लौट रहे थे। रात के समय बस अचानक अनियंत्रित हुई और तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराकर उसी पर पलट गई। हादसे के बाद बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और यात्रियों को बाहर निकाला। हाईवे की एक लेन पर जाम लग गया, जिसे लगभग एक घंटे बाद खुलवाया गया।
पुलिस के अनुसार, गंभीर रूप से घायल लोगों में प्रदीप की पत्नी अंजू, सर्वेश की पांच वर्षीय बेटी गोल्डी, बिट्टू, रेणु, रघुवीर और एक अन्य शामिल हैं। सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक शराब के नशे में था और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
घटना के बाद यात्रियों को बस से निकालकर हाईवे किनारे बैठाया गया, जहां ठंड के कारण वे काफी परेशान हो गए। राहत कार्य के दौरान आग जलाकर यात्रियों को गर्म रखने की व्यवस्था की गई और उनके लिए दूसरी बस की व्यवस्था कर आगे भेजने की तैयारी की गई।
सूचना मिलते ही एसपी देहात दीक्षा भांवरे अरुण और सीओ तिलहर ज्योति यादव मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य की निगरानी की। पुलिस ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित आगे भेजा जा रहा है और मामले की जांच जारी है।



