Chhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 16 नक्सली ढेर

Chhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 16 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के जंगलों में शनिवार सुबह हुई। जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों को शुक्रवार रात खुफिया सूचना मिली थी कि केरलापाल क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शनिवार सुबह जैसे ही जवान जंगल में पहुंचे, घात लगाए नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि मौके से अत्याधुनिक हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिला है। पुलिस को आशंका है कि कुछ और नक्सली जंगल में छुपे हो सकते हैं, इसलिए पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है।
सुकमा और बस्तर के जंगलों में सुरक्षाबलों ने पिछले कुछ महीनों से नक्सल विरोधी अभियान तेज कर रखा है। यह इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें एक साथ इतने नक्सली मारे गए हैं। इस ऑपरेशन को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे इलाके में नक्सलियों की ताकत को करारा झटका लगा है।