Faridabad Accident: फरीदाबाद में मर्सिडीज का टायर फटा, दीवार से टकराई; एयरबैग खुलने से बची कारोबारी की जान

Faridabad Accident: फरीदाबाद में मर्सिडीज का टायर फटा, दीवार से टकराई; एयरबैग खुलने से बची कारोबारी की जान
फरीदाबाद में कारोबारी ने मर्सिडीज बेंज कार से गोल चक्कर की दीवार में टक्कर मार दी। गाड़ी का टायर फटने से उसने नियंत्रण खो दिया था। घटना के समय कारोबारी अपने परिवार के साथ घर जा रहा था। हादसे के समय एयरबैग खुल गए, जिससे किसी को कोई चोट नहीं आई। हादसा बीती रात करीब 11 बजे बीके अस्पताल के पास हुआ। हालांकि अभी कारोबारी का नाम सामने नहीं आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और कार को थाने ले गई।
जानकारी के मुताबिक, कारोबारी अपने परिवार के साथ कहीं बाहर से आ रहा था। बीके अस्पताल के पास गोल चक्कर पर जब कार को मोड़ रहे थे, तो अचानक से कार का टायर फट गया। जिसके कारण उसने अपना कंट्रोल खो दिया और कार गोल चक्कर की दीवार से टकरा गई। हादसे के वक्त कार में पति-पत्नी सहित दो बच्चे बैठे हुए थे। हालांकि सभी सुरक्षित हैं। मर्सिडीज के टकराने के बाद आस-पास के लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया।
इसके बाद कारोबारी ने अपने परिवार के साथ कार से जरूरी कागजात निकाले और मौके पर मर्सिडीज को छोड़कर चला गया। इतना ही नहीं, कारोबारी कार की अगली और पिछली दोनों नंबर प्लेट भी अपने साथ खोल कर ले गया। हादसे के कारण गोल चक्कर पर लंबा जाम लग गया।
मर्सिडीज बेंज, जो हादसे का शिकार हुई है, उसका रजिस्ट्रेशन हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में कराया गया है। तुषार नामक शख्स इसका मालिक बताया गया है। साल 2019 में मर्सिडीज का रजिस्ट्रेशन हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही एनआईटी-3 पुलिस चौकी के एएसआई लव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाम खुलवाया और कार को सड़क से हटवाकर थाने भिजवाया।



