Jarmal Singh Murder Case: अमृतसर सरपंच हत्याकांड विदेशी हैंडलर्स के इशारे पर, 7 आरोपी गिरफ्तार

Jarmal Singh Murder Case: अमृतसर सरपंच हत्याकांड विदेशी हैंडलर्स के इशारे पर, 7 आरोपी गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के आम आदमी पार्टी के सरपंच जरमल सिंह की हत्या मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार 4 जनवरी को अमृतसर के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट में हुई यह सनसनीखेज हत्या विदेश में बैठे गैंगस्टर हैंडलर्स के इशारे पर कराई गई थी। इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जरमल सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मैरी गोल्ड रिसॉर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान दो बदमाश बेखौफ अंदाज में उनके पास पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दोनों शूटर बिना मुंह ढके धीरे-धीरे सरपंच की टेबल की ओर बढ़ते हैं। एक शूटर आगे और दूसरा पीछे चलता है। इसके बाद कपड़ों में छिपी पिस्टल निकालकर आगे वाले शूटर ने सरपंच के सिर में बेहद करीब से गोली मार दी। गोली लगते ही जरमल सिंह टेबल पर गिर पड़े और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद रिसॉर्ट में अफरा-तफरी मच गई। घायल सरपंच को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हत्या ने पूरे पंजाब में सनसनी फैला दी थी।
डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस की विभिन्न टीमों ने मिलकर इस हत्याकांड को सुलझाया। जांच के दौरान केंद्रीय एजेंसियों के साथ-साथ महाराष्ट्र पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस का भी अहम सहयोग मिला। तकनीकी इनपुट्स और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया गया।
गिरफ्तार सात आरोपियों में मुख्य शूटर और उनके सहयोगी शामिल हैं। इनमें से दो शूटरों को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया गया, जहां वे अपने रिश्तेदारों के यहां छिपे हुए थे। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि पूछताछ के दौरान पूरे नेटवर्क और विदेशी हैंडलर्स की भूमिका का खुलासा किया जा सके।



