Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में फिर दहशत: 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम डिस्पोजल टीम अलर्ट

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में फिर दहशत: 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम डिस्पोजल टीम अलर्ट
राजधानी दिल्ली एक बार फिर बम धमकी के मेल से दहल उठी है। मंगलवार सुबह 50 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें मालवीय नगर, करोल बाग, हौज रानी और प्रसाद नगर के कई प्रमुख स्कूल शामिल हैं। लगातार मिल रही धमकियों से छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में गहरी चिंता और दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम और फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूलों की गहन तलाशी शुरू की। सुबह से ही कई इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई और एहतियातन कई स्कूलों को खाली कराया गया। खबर लिखे जाने तक जांच में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
पिछले कुछ महीनों में राजधानी में इस तरह की धमकियां लगातार मिल रही हैं। 18 अगस्त को द्वारका के दो स्कूलों और एक कॉलेज को इसी तरह की धमकी दी गई थी, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका भी शामिल था। उस समय भी सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी ली थी लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ। इसके अलावा 16 जुलाई को पश्चिम विहार, द्वारका और हौज खास के पांच स्कूलों को धमकी वाले मेल मिले थे।
अभिभावक लगातार चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि आखिर इस तरह के फर्जी मेल भेजने वालों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई। बार-बार होने वाली घटनाओं से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और स्कूल प्रशासन पर भी मानसिक दबाव बढ़ रहा है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि हर मेल की गंभीरता से जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है ताकि धमकी भेजने वाले व्यक्ति या गिरोह की पहचान की जा सके। अधिकारियों के अनुसार, अभी तक मिले अधिकतर मेल फर्जी पाए गए हैं, लेकिन किसी भी स्थिति को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
फिलहाल बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने भरोसा दिलाया है कि छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और जल्द ही धमकी भेजने वालों का पर्दाफाश किया जाएगा।