दिल्ली-एनसीआर

Delhi Blast 2025: दिल्ली धमाके की दहशत फिर लौटी ब्लास्ट साइट से 300 मीटर दूर टीन शेड पर मिला इंसान का कटा हुआ हाथ

Delhi Blast 2025: दिल्ली धमाके की दहशत फिर लौटी ब्लास्ट साइट से 300 मीटर दूर टीन शेड पर मिला इंसान का कटा हुआ हाथ

नई दिल्ली,  राजधानी दिल्ली में हुए भयावह धमाके के दो दिन बाद अब एक और चौंकाने वाली खोज सामने आई है। न्यू लाजपत राय मार्केट, जो लाल किले के ठीक सामने स्थित एक प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट है, वहां आज सुबह एक दुकान की टीन की छत पर इंसान का कटा हुआ हाथ मिला। पुलिस और जांच एजेंसियों के लिए यह नया सुराग जहां जांच को आगे बढ़ा सकता है, वहीं घटना की भीषणता को एक बार फिर उजागर कर गया है।

धमाके के बाद दो दिन में फिर सबूत मिला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हाथ धमाके के दौरान शरीर से अलग होकर उड़ा और करीब 300 मीटर दूर जाकर एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान की छत पर जा गिरा। स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। यह हाथ बुरी तरह क्षत-विक्षत स्थिति में है, और अब पुलिस के सामने इसकी पहचान स्थापित करने की चुनौती है।
न्यू लाजपत राय मार्केट दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित है और देशभर के व्यापारी यहां इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने आते हैं। यह बाजार लाल किले मेट्रो स्टेशन से पैदल दूरी पर है। 10 नवंबर को हुए धमाके के बाद बाजार कई दिनों तक बंद रहा, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही थी कि यह नया सबूत मिलने से फिर से सनसनी फैल गई है।

अब तक 13 की मौत, तीसरी कार की तलाश में पुलिस

दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 9 नागरिक और एक आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद शामिल हैं। उमर वही शख्स था जो धमाके के दौरान विस्फोटक कार चला रहा था। धमाके के बाद उसका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत मिला था। FSL जांच में उसकी डीएनए रिपोर्ट मां से लिए गए सैंपल से मैच होने पर पहचान की पुष्टि हुई। इस हादसे में हाल ही में एक और घायल बिलाल की भी मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ गई है।
इस बीच जांच एजेंसियों को अब एक तीसरी कार की तलाश है, जिसके इस्तेमाल का संदेह आरोपियों द्वारा रेकी या भागने के लिए किए जाने का है। इससे पहले धमाके वाली सफेद Hyundai i20 और फरीदाबाद से बरामद लाल Ford Ecosport गाड़ी की जांच की जा चुकी है। लापता तीसरी कार मारुति ब्रेजा बताई जा रही है, जिसकी खोज दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में की जा रही है।
पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की कई टीमें मिलकर अब भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने, विस्फोटकों की प्रकृति समझने और बाकी शवों की पहचान में जुटी हैं। लाल किले के पास हुए इस धमाके ने राजधानी में दहशत का माहौल बना दिया है, जबकि सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button