Faridabad Shooting: दोस्त के मनाली ट्रिप विवाद में शराब कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Faridabad Shooting: दोस्त के मनाली ट्रिप विवाद में शराब कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
फरीदाबाद के सेक्टर-70 में मंगलवार देर रात एक गंभीर गोलीकांड ने इलाके में दहशत मचा दी। शराब कारोबारी सुरेश कुमार पर उसके ही दोस्त विनोद ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हमला किया, जिसमें सुरेश की छाती, पेट और गले में तीन गोलियां लगीं। उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनकी जान बचाने में लगे हुए हैं। पुलिस ने आरोपी विनोद और उसके साथी की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं और उनकी लोकेशन का पता लगाने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सुरेश कुमार फरीदाबाद के सेक्टर-10 के निवासी हैं और यहां शराब का कारोबार करते हैं। इसके अलावा उनका सेक्टर-9 में एक सैलून भी है। घटना के समय वह अपने सुरक्षा गार्ड सोनू और पत्नी दुर्गेश के साथ KLJ सोसाइटी पहुंचे थे, ताकि वहां किसी को ड्रॉप कर सकें। उसी दौरान आरोपी विनोद अपनी कार में अपने साथी के साथ आया और सुरेश पर फायरिंग कर दी।
पुलिस के मुताबिक, यह हिंसक वारदात चार दिन पहले हुई मनाली यात्रा से जुड़ी है। सुरेश ने मनाली यात्रा में अपने गार्ड और पत्नी के साथ सैलून की मैनेजर मेघा को भी शामिल किया था। मेघा की शादी एक साल पहले फरीदाबाद के जुनहेड़ा निवासी विनोद से हुई थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के रिश्ते में तनाव था। पुलिस को शक है कि यही मनाली ट्रिप विवाद का मुख्य कारण बना और विनोद ने इस हिंसक कदम को अंजाम दिया।
घटना के दौरान सोसाइटी के गनमैन ने आरोपी विनोद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह और उसका साथी मौके से फरार हो गए। जाने से पहले विनोद ने सुरेश को जान से मारने की धमकी दी। पड़ोसियों और सोसाइटी के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बीपीटीपी थाना में हत्या के प्रयास और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
फरीदाबाद पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी विनोद की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं और उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए लगातार दबिश जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि सुरेश कुमार की हालत गंभीर है लेकिन उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।



