देश दुनिया

Train Fare Hike: आज से महंगा हुआ ट्रेन का सफर, रेल मंत्रालय ने लागू की नई टिकट दरें

Train Fare Hike: आज से महंगा हुआ ट्रेन का सफर, रेल मंत्रालय ने लागू की नई टिकट दरें

नई दिल्ली। देशभर के रेल यात्रियों के लिए आज से सफर करना महंगा हो गया है। रेल मंत्रालय द्वारा यात्री किराए में की गई बढ़ोतरी शुक्रवार से लागू हो गई है। इस संबंध में रेलवे ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर विभिन्न श्रेणियों में प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है। यह बढ़ोतरी 26 दिसंबर या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगी, जबकि इससे पहले बुक किए गए टिकट पुराने किराए पर ही मान्य रहेंगे।

रेल मंत्रालय के अनुसार, साधारण नॉन-एसी (गैर-उपनगरीय) ट्रेनों में सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास साधारण श्रेणी के किराए में प्रति किलोमीटर एक पैसे की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी क्लास के साथ-साथ सभी ट्रेनों के एसी क्लास में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसका सीधा असर लंबी दूरी की यात्राओं पर पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर, 500 किलोमीटर की यात्रा पर अब यात्रियों को लगभग 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।

रेलवे मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस संशोधित किराया ढांचे के तहत उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें उपनगरीय और गैर-उपनगरीय दोनों रूट के सीजन टिकट शामिल हैं। मंत्रालय का कहना है कि किराए में यह सीमित और क्रमिक बढ़ोतरी यात्रियों पर अत्यधिक बोझ न डालने के उद्देश्य से की गई है।

यह साल 2025 में दूसरी बार है जब रेल यात्रियों को किराया बढ़ोतरी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले जुलाई महीने में भी यात्री किरायों में संशोधन किया गया था। रेल मंत्रालय का तर्क है कि परिचालन लागत, रखरखाव और बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किराए में संशोधन आवश्यक हो गया था।

अधिसूचना के अनुसार, तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल और सामान्य गैर-उपनगरीय सेवाओं के मौजूदा मूल किराए को संशोधित किया गया है। हालांकि, एसी मेमू और डेमू सेवाओं में यह बदलाव केवल वहां लागू होगा, जहां संबंधित नियम प्रभावी हैं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि किराए में यह बढ़ोतरी यात्रियों की सुरक्षा, समयबद्ध संचालन और बेहतर सेवाओं को सुनिश्चित करने में मदद करेगी। वहीं, यात्रियों को अब यात्रा की योजना बनाते समय नए किराए को ध्यान में रखना होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button