देश दुनिया

Seoni Plane Crash: सिवनी में ट्रेनिंग विमान क्रैश, पायलट और ट्रेनी सुरक्षित, हाईवोल्टेज लाइन से टकराया

Seoni Plane Crash: सिवनी में ट्रेनिंग विमान क्रैश, पायलट और ट्रेनी सुरक्षित, हाईवोल्टेज लाइन से टकराया

सिवनी जिले के सुकतरा इलाके में रेडबर्ड एविएशन का ट्रेनिंग विमान 33 केवी हाईवोल्टेज बिजली लाइन से टकराकर खेत में गिर गया। हादसे में पायलट और ट्रेनी को मामूली चोट आई। ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना शाम करीब 5:45 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उड़ान के दौरान विमान की ऊँचाई अचानक कम हुई और पंख बिजली लाइन से टकरा गया। टकराने पर बिजली लाइन का वायर टूट गया और तेज आवाज व चिंगारियों के बीच इलाके में दहशत फैल गई।

रेडबर्ड एविएशन के शौनिक चतुर्वेदी ने बताया कि इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट को मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, जबकि बिजली विभाग ने क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत शुरू कर दी है। एसपी सुनील मेहता ने कहा कि दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर बारापथर स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला विमान हादसा नहीं है; इससे पहले भी ट्रेनिंग विमान रनवे पर पलट चुके हैं। लगातार ऐसे हादसे सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button