Russia Plane Crash 2025: रूस में बड़ा विमान हादसा: अंगारा एयरलाइंस का यात्री विमान क्रैश, सभी 49 लोगों की मौत की आशंका

Russia Plane Crash 2025: रूस में बड़ा विमान हादसा: अंगारा एयरलाइंस का यात्री विमान क्रैश, सभी 49 लोगों की मौत की आशंका
रूस में एक दर्दनाक विमान हादसे ने देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। अंगारा एयरलाइंस का एक यात्री विमान, जिसमें कुल 49 लोग सवार थे, पूर्वी रूस के अमूर क्षेत्र में क्रैश हो गया है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया और किसी भी यात्री के बचने की कोई संभावना नहीं है।
यह हादसा रूस और चीन की सीमा के नजदीक उस समय हुआ जब विमान अपनी मंजिल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर था। रूसी मीडिया और स्थानीय प्रशासन ने पुष्टि की है कि विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क अमूर क्षेत्र के ऊपर उड़ान भरते समय अचानक टूट गया था।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS ने बताया है कि यह विमान बलागोवेशचेंस्क शहर से अमूर क्षेत्र के टाइंडा एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। इस एंटोनोव-24 मॉडल के विमान में कुल 43 यात्री, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे, और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे।
स्थानीय गवर्नर वेसिली ओरलोव ने टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि विमान के लापता होने की सूचना के बाद राहत और बचाव दलों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया। रूस की सिविल डिफेंस और अग्निशमन इकाइयां घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी जीवित व्यक्ति का पता नहीं चला है।
विमान में आग लगने की पुष्टि टाइंडा एयरपोर्ट के निदेशक ने की है। हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एक MI-8 हेलीकॉप्टर के क्रू ने हवाई सर्वेक्षण के आधार पर बताया कि मलबे की स्थिति बेहद गंभीर है और जीवित बचे होने की कोई संभावना नहीं है।
प्रशासन ने विमान के ब्लैक बॉक्स की तलाश शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के कारणों की तह तक पहुंचा जा सके। रूस में हाल के वर्षों में इस तरह के विमान हादसों में वृद्धि देखी गई है, खासतौर पर पुराने मॉडल्स के विमानों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। एंटोनोव-24 विमान सोवियत युग का एक पुराना विमान है, जिसे अब अधिकांश देशों में इस्तेमाल से बाहर कर दिया गया है, लेकिन कुछ रूसी क्षेत्रों में यह अभी भी परिचालन में है।
इस दुर्घटना ने रूस की एविएशन सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों और स्थानीय नागरिकों में गहरा दुख और आक्रोश है। सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने की बात कही है।