Lalu Yadav: लालू यादव और परिवार की बढ़ी मुश्किलें, ED ने जारी किया समन

Lalu Yadav: लालू यादव और परिवार की बढ़ी मुश्किलें, ED ने जारी किया समन
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव और उनके परिजनों को समन जारी किया है। इस समन के तहत लालू के बेटे तेज प्रताप यादव और पत्नी राबड़ी देवी को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जबकि लालू यादव को बुधवार को पटना स्थित ED के जोनल ऑफिस में पेश होने का निर्देश दिया गया है।
यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में ग्रुप डी की नौकरियों के बदले कई लोगों से जमीन लिखवाई। ED इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के पहलुओं की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में लालू और उनके परिवार से पूछताछ करना चाहती है।
हाल ही में तेज प्रताप यादव और उनकी बहन को कोर्ट से जमानत मिली थी, जबकि लालू यादव को पेशी से छूट दी गई थी। अब देखना होगा कि ED के इस नए समन पर वे पेश होते हैं या नहीं। पिछले महीने इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई थी, जिसमें 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती पहले भी इस मामले में कई बार कोर्ट में पेश हो चुके हैं।