Uncategorized

[08/07, 16:38] Kenu Ji Mtnl: IPPCI Media after making history in media world by launching 100th Media WhatsApp Group will start ‘MoJo Technique’ for Media – Narender Bhandari

New Delhi, July 7, 2018 (IPPCI): Media Friends, We started Media WhatsApp groups in 2014, our journey will make history in International media world by launching 100th Media WhatsApp group. Today we are launching 100th Media WhatsApp group. In our 4 year journey thousands of journalists and media professionals have joined us. We not only aim at giving the latest information related to media but come together as one big media family. We were strongly supported by 75 senior journalists may also be called admin. Friends we still feel that our many groups need to be upgraded, we will keep making efforts for it.

Media Friends, India is developing fast in the field of information technology, this leaves a big impact on media also. Indian media began with Print media, slowly stepped ahead to electronic media. A new form of giving news can also be seen on internet, which is known as Web Journalism. Information technology has grown so fast that from Web Journalism a fast movement is seen towards Mobile Journalism, this can be known as ‘MoJo’ Technique. Use of mobile has increased vastly in India this lead to Mobile information the fastest mode of in India Journalism. The competition between different mobile providers leads to giving internet services at very low cost. The use of internet has also grown in recent times. The easy internet facilities enable mobile users to read news on different websites easily.
Media Friends, our smart phone is not just a mobile phone but it is an important tool in changing face of journalism. Through this you can play an important role in Mobile Journalism. Presently we are in the world of MoJo or Mobile Journalism. Mobile Journalism has also increased job opportunities in journalism. New comers have to face many problems when they enter the field of journalism. Mobile journalism supports the newcomers and makes their journey easy.

This new method of mass communication is easily reachable from higher class to low class. Today mobile phones has reached small village in different parts of India and is on the increase. Mobile is reaching where it is difficult for mass communication mediums like newspaper, television and radio. Thus the medium of telecasting news through mobile phone is becoming more important. Though this important information can be send to far off places and increase the speed of development.

Senior journalists of the country including Paramanand Pandey, Dinesh Sharma, Manoj Verma, Manohar Singh, Pramod Saini, VK Sharma, Vijay Sharma, Binod Singh Takiwala, Dayanand Vats, Surendra Verma, Pradeep Mahajan, Rajiv Nishana, Umesh Singhala, MetronewZ.com were present at the launch of Century WhatsApp Group of Ippci media.Org. Hundreds of journalists

For more information contact:-

1. Mrs. S.S. Chauhan, National Head : 8700829895
2. Mr. Uday Kumar Manna, Spokesperson : 8368626368
3. Mrs. Kenu Agarwal : 9013346446, 9811025332

(Narender Bhandari)
Chief Admin
9212127666, 9868261666, 93183557225
[08/07, 16:38] Kenu Ji Mtnl: देश की मीडिया जगत के लिए 100 वाट्सअप ग्रुप बनाने का इतिहास कायम करने के बाद आईपीपीसीआई मीडिया द्वारा अब देश में ‘मोजो तकनीक’ की शुरुआत – नरेन्द्र भंडारी

नई दिल्ली, 7 जुलाई, 2018 (आईपीपीसीआई)| पत्रकार साथियों, वर्ष 2014 में पहले वाट्सअप ग्रुप से शुरू हुआ हमारा सफ़र आज विश्व मीडिया जगत के लिए एक नया इतिहास कायम करने जा रहा है | आज हमारा 100वें ग्रुप की स्थापना कर रहे हैं | चार साल के इस सफ़र में हमारे साथ हजारों पत्रकार जुड़े है, हमारा मुख्य मकसद उन्हें न केवल मीडिया से सम्बंधित विभिन्न ताज़ा सूचनायें उपलब्ध करना रहा है बल्कि एक बड़ा मीडिया परिवार बनाने की भी हमने कोशिश की | इस अभियान में हमें 75 वरिष्ठ पत्रकार जिन्हें हम एडमिन ख सकते है, उनका काफी सहयोग रहा | साथियों आज हम यह भी मानते है कि हमारे कई ग्रुपों में सुधार की जरुरत है | उसके लिए हमारे अनवरत प्रयास जारी रहेंगे |
पत्रकार साथियों, सूचना क्रांति के क्षेत्र में भारत तीव्र गति से विकास कर रहा है जिसका मीडिया पर भी व्यापक प्रभाव पड़ा है | भारतीय मीडिया ने अपना काम प्रिंट मीडिया से शुरू किया था जो धीरे-धीरे इलेक्ट्रोनिक मीडिया की ओर बढ़ा | ख़बरों के प्रस्तुतिकरण का नवीन स्वरुप अब इन्टरनेट पर भी मिलने लगा है, जिसे वेब पत्रकारिता का नाम दिया गया है | सूचना क्रांति का विस्तार इतनी तीव्रता के साथ अग्रसारित हुआ है कि वर्तमान समय में मीडिया ने वेब पत्रकारिता से बढते हुए मोबाइल पत्रकारिता में कदम रखा है इसे हम मोजो तकनीक ख सकते हैं | भारत में मोबाइल का प्रचालन तेजी से होने का ही परिणाम है कि भारतीय पत्रकारिता में आज मोबाइल सूचना सम्प्रेषण का सबसे तीव्र माध्यम हो गया है | प्रतिस्पर्धा की होड़ में मोबाइल सेवा प्रदाता बहुत कम दरों पर अपने उपभोक्ताओं को इंटरनेट सेवा उपलब्ध करा रहे हैं | हाल ही में मोबाइल पर इन्टरनेट का प्रयोग तेजी से बढ़ा है | इस सुविधा का लाभ लेकर मोबाइल प्रयोगकर्ता किसी भी समय इंटरनेट पर विभिन्न साइट्स के माध्यम से समाचार पढ़ सकते हैं|
पत्रकार साथियों, आपका स्मार्ट फोन महज एक मोबाइल ही नहीं बल्कि यह बदलती पत्रकारिता का एक महत्वपूर्ण टूल भी है | इसकी मदद से आप मोबाइल जर्नलिस्ट की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं | आज मोजो यानी मोबाइल जर्नलिस्ट का जमाना है | मोबाइल पत्रकारिता के कारण पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े है | पत्रकारिता के क्षेत्र में नवागंतुकों को रोजगार के लिए अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है | मोबाइल पत्रकारिता के विस्तार के साथ इस क्षेत्र में नायर अवसर पैदा होंगे |
जनसंचार के इस नव-इलेक्ट्रोनिक माध्यम की पहुँच उच्च वर्ग से लेकर निम्न वर्ग तक है | आज गाँव-गाँव तक मोबाइल फोन पहुँच चुके है और दिन पर दिन इसका विस्तार हो रहा है | मोबाइल ऐसे क्षेत्रों में पहुँच चुका है अभी तक जनसंचार के अन्य माध्यम जैसे समाचार पत्र, टेलीविजन व रेडियो की पहुँच अपवाद स्वरुप है | ऐसे में समाचार व नई जानकारियां पहुँचाने के लिए मोबाइल का महत्त्व अधिक बढ़ जाता है | इसके जरिये दूर-दराज क्षेत्रों में महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंचकर विकास की गति को तीव्र किया जा सकता है |

Ippci media.Org के सेंचुरी ग्रुप की लॉन्चिंग के मौके पर देश के वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए | ये परमानंद पांडेय, दिनेश शर्मा, मनोज वर्मा, मनोहर सिंह, प्रमोद सैनी, वीके शर्मा, विजय शर्मा, बिनोद सिंह ताकियवाला, दयानंद वत्स, सुरेंद्र वर्मा, प्रदीप महाजन, राजीव निशाना, उमेश सिंघला, MetronewZ.com सहित सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :-
1. श्री एस.एस. चौहान , नेशनल हेड : 8700829895
2. श्री उदय कुमार मन्ना, प्रवक्ता : 8368626368
3. श्रीमती केनु अग्रवाल, प्रवक्ता : 9811025332, 9013346446

(नरेन्द्र भंडारी)
मुख्य संचालक
9212127666, 9868261666, 93183557225

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button