Delhi Double Murder: दिल्ली डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सवा दो घंटे तक बुजुर्ग दंपती के फ्लैट में मौजूद रहा आरोपी, CCTV से खुलेंगे राज

Delhi Double Murder: दिल्ली डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सवा दो घंटे तक बुजुर्ग दंपती के फ्लैट में मौजूद रहा आरोपी, CCTV से खुलेंगे राज
पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में हुए बुजुर्ग दंपती के दोहरे हत्याकांड में पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। रामनगर इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक वीरेंद्र बंसल और उनकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। अब पुलिस को पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हाथ लगी है, जिससे पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाला संदिग्ध व्यक्ति करीब सवा दो घंटे तक बुजुर्ग दंपती के फ्लैट के अंदर मौजूद रहा। फुटेज के अनुसार, आरोपी शनिवार शाम करीब छह बजे चेहरे पर मास्क लगाकर फ्लैट में दाखिल हुआ और रात करीब सवा आठ बजे बाहर निकलता दिखाई दिया, उस समय उसके हाथों में नीले रंग के दस्ताने थे। पुलिस का मानना है कि इसी दौरान दंपती की हत्या की गई। जांच में यह भी सामने आया है कि शाम साढ़े सात बजे वीरेंद्र बंसल ने अपने एक करीबी रिश्तेदार को फोन कर हालचाल पूछा था, जिससे यह संकेत मिलता है कि उस समय वह जीवित थे और हालात सामान्य थे।
पुलिस का अनुमान है कि हत्या का समय शाम 7:40 से 8:15 बजे के बीच का हो सकता है। शुरुआती जांच में लूट की आशंका कम लग रही है, क्योंकि घर से कोई बड़ी कीमती वस्तु गायब नहीं मिली है। ऐसे में पुलिस संपत्ति विवाद, आपसी रंजिश और करीबी व्यक्ति की भूमिका समेत कई एंगल से जांच कर रही है। मृतक दंपती की बेटी एकता ने बताया कि नए साल के पहले दिन माता-पिता ने उन्हें फोन कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी थीं और लंबी बातचीत हुई थी, इसके बाद संपर्क नहीं हो पाया।
पड़ोसियों के अनुसार बुजुर्ग दंपती अक्सर बीमार रहते थे और ज्यादा बाहर नहीं निकलते थे, लेकिन स्वभाव से बेहद मिलनसार थे। इस घटना के बाद शाहदरा जिले में बुजुर्गों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, जहां सैकड़ों बुजुर्ग पुलिस सूची में दर्ज हैं लेकिन बीट अधिकारियों द्वारा नियमित संपर्क न होने के आरोप लग रहे हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान में जुटी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस सनसनीखेज डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।



