BSF Jawan Missing: श्रीनगर से लापता हुआ BSF जवान, तलाशी के बावजूद नहीं मिला सुराग, पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

BSF Jawan Missing: श्रीनगर से लापता हुआ BSF जवान, तलाशी के बावजूद नहीं मिला सुराग, पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान के अचानक लापता हो जाने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। 60वीं बटालियन में तैनात जवान सुगम चौधरी 31 जुलाई 2025 की रात पंथाचौक स्थित अपने बटालियन मुख्यालय से अचानक लापता हो गए। उनकी अनुपस्थिति का पता लगते ही बीएसएफ ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। इसके बाद बीएसएफ यूनिट ने स्थानीय पंथाचौक पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जवान के लापता होने की सूचना मिलते ही बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों को खंगाला गया। ड्रोन और आधुनिक उपकरणों की मदद से सर्च ऑपरेशन को तेज किया गया, लेकिन अब तक जवान की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस रहस्यमय गुमशुदगी के चलते सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।
बीएसएफ के मुताबिक, जवान सुगम चौधरी बिना किसी पूर्व सूचना के रात में अपने पोस्ट से गायब हुए, जो कि सामान्य परिस्थितियों में एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना जाता है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस और बीएसएफ इस घटना की हर पहलू से जांच कर रहे हैं — चाहे वह व्यक्तिगत तनाव, सुरक्षा चूक, या कोई अन्य संभावित कारण हो।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी बीएसएफ जवान के लापता होने की खबर सामने आई हो। दिसंबर 2023 में भी एक जवान ड्यूटी पर लौटते समय रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। मई 2024 में जम्मू क्षेत्र से भी एक एएसआई (BSF) लापता हो गया था, जिसका अब तक कुछ अता-पता नहीं लग सका है। इन घटनाओं ने न केवल सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता प्रणाली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि जवानों के मानसिक स्वास्थ्य और दबाव को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता और नियमित परामर्श सत्र बेहद जरूरी हैं। सुरक्षा प्रोटोकॉल को भी और अधिक सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
फिलहाल, पुलिस और बीएसएफ संयुक्त प्रयासों के जरिए जवान का सुराग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जवान के परिवार को भी इस मामले की जानकारी दे दी गई है, और उनसे भी सहयोग लिया जा रहा है। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को जवान से जुड़ी कोई जानकारी मिले तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।