Gopal Khemka Murder: पटना व्यापारी हत्याकांड में नया मोड़: संदिग्ध रोशन कुमार की गिरफ्तारी से बड़े खुलासों की उम्मीद

Gopal Khemka Murder: पटना व्यापारी हत्याकांड में नया मोड़: संदिग्ध रोशन कुमार की गिरफ्तारी से बड़े खुलासों की उम्मीद
पटना, बिहार — राजधानी पटना में हुए चर्चित बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझती नजर आ रही है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मर्डर केस में एक अहम संदिग्ध रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब रोशन कुमार खुद गोपाल खेमका के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। पुलिस को पहले से शक था कि हत्यारों के साथ किसी अंदरूनी सूत्र की मिलीभगत है, ऐसे में रोशन की मौजूदगी ने उसे शक के घेरे में ला खड़ा किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन रोशन कुमार की गिरफ्तारी को इस केस में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि हत्या की योजना काफी सुनियोजित थी और इसमें केवल एक शूटर ही नहीं, बल्कि दो ‘लाइनर’ भी शामिल थे।
घटना की रात व्यापारी गोपाल खेमका जब बांकीपुर क्लब से घर के लिए निकले, तभी पहला लाइनर लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहा था और शूटर को सूचनाएं दे रहा था। दूसरा लाइनर गांधी मैदान के नजदीक बिस्कोमान टावर इलाके में मौजूद था। वहीं, शूटर पहले से ही बुद्ध कॉलोनी स्थित खेमका के अपार्टमेंट के बाहर घात लगाए खड़ा था। जैसे ही गोपाल खेमका कार से उतरते हैं, शूटर तुरंत उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला देता है। यह पूरा घटनाक्रम अपार्टमेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
सीसीटीवी फुटेज से यह भी सामने आया है कि हमलावर ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही थी, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद अन्य सुराग और तकनीकी जांच के जरिए पुलिस ने उसके करीब पहुंचने का दावा किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर एक बाइक से मौके से फरार हो गया था।
पटना पुलिस इस हत्याकांड को पूरी गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है। गांधी मैदान, बांकीपुर क्लब, बुद्ध कॉलोनी और इनकम टैक्स गोलंबर इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस की टीमें विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।
हत्याकांड के पीछे कारोबारी रंजिश, आर्थिक विवाद या फिर आपसी दुश्मनी को लेकर कई थ्योरीज सामने आ रही हैं, जिनकी पुष्टि के लिए पुलिस रोशन कुमार से विस्तार से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ से कड़ी से कड़ी जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे इस मामले में शामिल सभी षड्यंत्रकारियों को बेनकाब किया जा सके।
गोपाल खेमका की हत्या ने न सिर्फ पटना के व्यावसायिक जगत को हिला कर रख दिया है, बल्कि राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हाई प्रोफाइल केस पर अब पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं।