सोशल मीडिया पर बिक रहे महाकुंभ में महिलाओं के नहाने के वीडियो-फोटो, अब DIG ने लिया बड़ा एक्शन

सोशल मीडिया पर बिक रहे महाकुंभ में महिलाओं के नहाने के वीडियो-फोटो, अब DIG ने लिया बड़ा एक्शन

Maha Kumbh 2025 News: प्रयागराज महाकुंभ में जहां एक तरफ भीड़ और ट्रैफिक की खबरें सामने आईं तो वहीं एक खबर ऐसी सामने आई जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.  संगम पर स्नान कर रही और कपड़े बदल रही महिलाओं के फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया व टेलीग्राम पर अपलोड और बेचने का मामला सामने आया है. जिस पर अब डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने एक्शन लिया है

महाकुंभ में महिला स्नानार्थियों के अमर्यादित वीडियो और फोटो बनाकर बेचने के मामले में पुलिस एक्शन में है. महाकुंभ पुलिस ने मामले में 13 एफआईआर दर्ज करते हुए 113 लोगों को चिन्हित किया है. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा है कि जिन लोगों ने भी यह हरकत की है, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम की विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं. इस रैकेट से जुड़े हर शख्स को चिन्हित किया जा रहा है. डीआईजी महाकुंभ ने कहा कि जिन लोगों ने यह कृत्य किया है, वह न सिर्फ अमर्यादित है बल्कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधिक साजिश है, जिसको कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

वहीं पुलिस के बयान के अनुसार सोशल मीडिया निगरानी टीम ने पाया कि कुछ सोशल मीडिया मंच पर कुंभ मेले में महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के वीडियो अपलोड कर रहे थे, जो उनकी निजता और गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन है. इसके बाद कोतवाली कुंभ मेला थाने में मामले दर्ज किए गए और कानूनी कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस ने कहा पहली बार, 17 फरवरी को महिला तीर्थयात्रियों के अनुचित वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कहा कि उन्होंने अकाउंट संचालक की पहचान के लिए मेटा से जानकारी मांगी है और विवरण प्राप्त होने के बाद गिरफ्तारी समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी.

IPPCI Media: