Champions Trophy Winner Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 19 फरवरी-9 मार्च तक खेला जाएगा, जिसके मैच कराची, लाहौर, रावलपिंडी और दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल आठ टीम भाग लेंगी, जिन्होंने 2023 वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल में पहले 8 स्थानों पर रहकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया था. अब विश्व की यही 8 टीम एक बार फिर चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं. भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान भी अपने-अपने सबसे मजबूत स्क्वाड के साथ मैदान में उतरेंगे. मगर विजेता बनने का सबसे बड़ा दावेदार कौन है, आइए जानते हैं.
कौन है चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार?
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक माना जा रहा है. टीम इंडिया हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर आई है. भारत के पास बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर ऑलराउंड डिपार्टमेंट में भी अनुभव की भरमार है. दुबई में भारत का वनडे रिकॉर्ड बहुत शानदार है क्योंकि इस मैदान पर खेले 6 वनडे मैचों में अब तक उसे हार नहीं मिली है. इस रिकॉर्ड और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए रोहित एंड कंपनी को दुबई में हराना कतई आसान नहीं होगा. ऐसी संभावनाएं बहुत अधिक हैं कि भारतीय टीम कम से कम फाइनल तक जरूर जाएगी.
भारत-पाकिस्तान में हो सकता है फाइनल
दूसरा फाइनलिस्ट कोई और नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान हो सकता है. मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनने के बाद पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से वनडे सीरीज में हराया, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में 3-0 से मात दी. वहीं पाकिस्तान ट्राई सीरीज का फाइनल खेलकर भी आ रहा है. पाकिस्तान इसलिए भी फाइनल में जाने का दावेदार नजर आ रहा है क्योंकि उसे घरेलू कंडीशन का सबसे अधिक फायदा मिल रहा होगा.
भारत और पाकिस्तान मौजूदा फॉर्म के हिसाब से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जाने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं. आपको याद दिला दें कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी भारत-पाकिस्तान मैच हुआ था, जिसमें पाक टीम 180 राओन से जीत दर्ज कर विजेता बनी थी.