PHOTOS: जीत के जश्न में डूबी टीम इंडिया, अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को रौंदा; तस्वीरें वायरल

PHOTOS: जीत के जश्न में डूबी टीम इंडिया, अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को रौंदा; तस्वीरें वायरल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया.
खिताबी मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ी जीत की जश्न में डूबी हुई नजर आईं. जश्न मनाती हुई भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें आईसीसी के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर की गईं.
जश्न के माहौल में कुछ खिलाड़ियों की आखें नम भी देखने को मिलीं. इसके अलावा खिलाड़ियों ने जमकर अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 के खिताब को सेलिब्रेट किया.
बता दें कि खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की. अफ्रीका ने मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ.
पहले बैटिंग करने उतरी अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 82/10 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम की चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सकीं.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में 84/1 रन बनाकर जीत अपने खाते में डाल ली.
IPPCI Media: