RCB New Captain: रजत पाटीदार के कप्तान बनने के पीछे है कोहली का बड़ा हाथ? RCB ने दिया संकेत

RCB New Captain: रजत पाटीदार के कप्तान बनने के पीछे है कोहली का बड़ा हाथ? RCB ने दिया संकेत

Rajat Patidar IPL 2025 RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 से पहले रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बना दिया है. पाटीदार से पहले फाफ डु प्लेसिस टीम की कमान संभाल रहे थे. पाटीदार के कप्तान बनने के पीछे विराट कोहली की अहम भूमिका है. कोहली ने पाटीदार के कप्तान बनने के बाद उन्हें बधाई दी. विराट ने यह भी कहा कि पूरी टीम उनके साथ है.

आरसीबी ने विराट कोहली का एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. कोहली ने कहा, ”आपने जिस तरह से इस फ्रेंचाईजी में रहकर परफॉर्म किया और खुद को आगे बढ़ाया है, इससे आपने आरसीबी फैंस के दिल में जगह बना ली है. आप इस पद के हकदार हैं. मैं और टीम का सदस्य आपके साथ खड़ा है.” कोहली ने पाटीदार के कप्तान बनने के बाद खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वे पाटीदार के लिए खुश हैं.

पाटीदार के कप्तान बनने के पीछे विराट कोहली की रही अहम भूमिका –

कोहली आरसीबी के लिए लंबे समय तक कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने टीम के लिए कई बार कमाल का प्रदर्शन भी किया है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक खबर के मुताबिक आरसीबी ने कोहली के साथ मीटिंग की थी. कोहली ने कप्तानी लेने से इंकार कर दिया था. इसके बाद पाटीदार का नाम आया. इस पर सभी ने सहमति जताई. आरसीबी ने एक्स पोस्ट में भी इस बात के संकेत दिए कि कोहली की सहमति के बाद ही रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है. आरसीबी ने एक्स पर लिखा, ‘किंग कोहली ने अप्रूव किया’.

रजत पाटीदार का आईपीएल में ऐसा रहा है प्रदर्शन –

पाटीदार ने आईपीएल में अभी तक 27 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 799 रन बनाए हैं. पाटीदार ने टूर्नामेंट में एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 112 रन रहा है. पाटीदार ने 2024 के सीजन में 15 मैच खेले थे. इस दौरान 395 रन बनाए थे.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1889924890331111838?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow

IPPCI Media: