आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन ये टीम टॉप-4 में जगह बनाए बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. 29 सालों बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान के लिए वाकई ये शर्म की बात है. पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के हाथों मिली हार के चलते पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई. मगर, अब सवाल उठता है कि आखिर मेजबान पाकिस्तान ने वो क्या गलतियां कीं, जिसके चलते वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई.
1- खराब कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की इस खराब हालत का एक सबसे बड़ा कारण मोहम्मद रिजवान की खराब कप्तानी है. अगर भारत के खिलाफ खेले गए मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 242 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके लिए ये टीम लड़ सकती थी. मगर, रिजवान अपने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं कर सके, जिसके चलते मैच उनके हाथ से निकल गया. उनके पास इस फॉर्मेट में कप्तानी का कुछ खास अनुभव नहीं है, जो मैच के दौरान साफ झलकता है. आंकड़ों की बात करें, तो रिजवान ने इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले तक सिर्फ 12 मैचों में ही कप्तानी की थी.
2- खराब फील्डिंग
पाकिस्तान टीम का बेड़ा गर्क करने में उनकी फील्डिंग का भी हाथ रहा. भारत के साथ खेले गए मैच की बात करें, तो पाकिस्तानी फील्डर्स ने 2 अहम कैच छोड़े थे. पहले खुशदिल शाह ने शुभमन गिल का कैच टपकाया और फिर मोहम्मद शकील ने श्रेयस अय्यर को जीवनदान दिया. इतना ही नहीं पाकिस्तान टीम ने दोनों ही मैचों में कंधे गिरा दिए थे, मानो उन्होंने पहले ही ओवर से ही हार मान ली हो.
3- सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेलना
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में एक स्पिनर है, जिसे देखकर सभी हैरान थे. जब पाक को अच्छी तरह पता है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के विकेट पर स्पिनर्स के लिए खास मदद है, फिर भी वो सिर्फ एक स्पिनर के साथ ही मैदान पर उतरे. अबरार अहमद ने भारत के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की थी, उन्होंने सिर्फ 28 रन देकर 1 विकेट लिया था. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि यदि पाकिस्तान एक और स्पिनर के साथ खेलता, तो मैच का रिजल्ट बदलकर सेमीफाइनल की रेस में खुद को जिंदा रख सकता था.
4- टीम सिलेक्शन नहीं हुआ सही
पाकिस्तान की बदहाली कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी वो पिछले कई टूर्नामेंट में बिना टॉप-4 में पहुंचे ही बाहर हो चुके हैं. इससे ना केवल टीम बल्कि टीम चुनने वालों पर भी सवाल उठते हैं. कई पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में चल रहे भाई-भतीजावाद का मुद्दा भी उठाया है. रिपोर्ट्स हैं कि ड्रेसिंग रूम में भी एकता नहीं है, जिसका असर उनके गेम पर साफ नजर आता है.
5- खराब बैटिंग ऑर्डर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी में जरा भी दम नहीं दिखा है. टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां 64 रन की धीमी पारी खेली थी, जिसकी हर तरफ आलोचना हुई. वहीं वह भारत के खिलाफ 23 रन बनाकर ही आउट हो गए. इतना ही नहीं कप्तान रिजवान के बल्ले से भी कोई खास और कप्तानी पारी नहीं आई. इस टीम के बैटिंग ऑर्डर ने उन्हें खासा निराश किया है. बता दें, टूर्नामेंट के पहले मैच में फखर जमान चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जिसकी भरपाई ये टीम नहीं कर पाई.