Delhi Accident: रेस्टोरेंट के प्लास्टिक शेड से गिरकर 16 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत, सुरक्षा पर उठे सवाल

Delhi Accident: रेस्टोरेंट के प्लास्टिक शेड से गिरकर 16 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत, सुरक्षा पर उठे सवाल
दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी इलाके गुजरांवाला में एक बेहद दुखद हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक रेस्टोरेंट के बाहर लगे प्लास्टिक शेड से गिरने के कारण 16 साल के नाबालिग लड़के की मौत हो गई। मृतक की पहचान कबीन के रूप में हुई है, जो 11वीं कक्षा का छात्र था। यह घटना उस समय हुई जब वह अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में समय बिता रहा था।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को इस घटना को लेकर PCR कॉल प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायल किशोर को उसके दोस्त अस्पताल ले जा चुके थे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कबीन को मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कबीन अपने तीन दोस्तों आर्यमन, कबीर और यश त्यागी के साथ रेस्टोरेंट आया था।
बताया गया कि सभी दोस्त रेस्टोरेंट से बाहर मौजूद सीढ़ियों के रास्ते बिल्डिंग की छत तक पहुंच गए थे। वहां उन्होंने पास की दुकानों के बीच बनी गैलरी को ढकने के लिए लगाए गए प्लास्टिक शेड पर चढ़ने की कोशिश की। शेड कमजोर था और अधिक वजन सहन नहीं कर पाया, जिससे वह अचानक टूट गया। शेड टूटते ही कबीन संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया।
गिरने के कारण कबीन को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। दोस्तों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया, ताकि घटना के हर पहलू की जांच की जा सके। पुलिस ने शेड की गुणवत्ता, निर्माण और सुरक्षा मानकों को लेकर भी जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस घटना ने सार्वजनिक स्थानों पर लगे अस्थायी और कमजोर ढांचों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि अगर सुरक्षा मानकों का सही ढंग से पालन किया गया होता, तो इस मासूम की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद जो भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



