Delhi Accident: ओखला फेज-एक में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, तीन कारों को रौंदते हुए ट्रक से टकराई

Delhi Accident: ओखला फेज-एक में तेज रफ्तार ऑडी का कहर, तीन कारों को रौंदते हुए ट्रक से टकराई

दिल्ली के ओखला फेज-एक इलाके में तेज रफ्तार का खतरनाक नजारा उस वक्त देखने को मिला, जब करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही एक इलेक्ट्रिक ऑडी कार अनियंत्रित होकर भीषण हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना दोपहर के समय सर्विस रोड पर हुई, जहां सड़क किनारे खड़ी तीन कारों को टक्कर मारते हुए ऑडी सीधे एक कंटेनर ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑडी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस के अनुसार दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें ओखला फेज-एक के ए-230 के सामने सर्विस रोड पर कई वाहनों की टक्कर की जानकारी दी गई थी। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि ऑडी क्यू-8 ई-ट्रॉन पहले से खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मार चुकी थी और आगे जाकर एक खड़े कंटेनर ट्रक से टकराकर रुकी थी।

हादसे के दौरान राहत की बात यह रही कि ऑडी कार में लगे एयरबैग समय पर खुल गए, जिससे चालक की जान बच गई। चालक को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद उसे तत्काल एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।

हादसे के कारण कुछ समय के लिए सर्विस रोड पर यातायात प्रभावित रहा। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद ट्रैफिक सामान्य कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह जांच की जा रही है कि वाहन किस परिस्थिति में अनियंत्रित हुआ। इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले खतरों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

IPPCI Media:
Related Post