Delhi Fake Products: दिल्ली में नकली प्रोडक्ट्स बनाने वाला बड़ा गिरोह पकड़ा गया, 6 गिरफ्तार
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो बड़े पैमाने पर नकली प्रोडक्ट्स बनाकर बाजार में सप्लाई करता था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया और इसमें शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनसे करीब 30 लाख रुपये मूल्य के नकली प्रोडक्ट्स बरामद किए, जिनमें ईनो, सेंसोडाइन टूथपेस्ट और गोल्ड फ्लैक सिगरेट शामिल हैं।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दिल्ली के कई इलाकों में नकली प्रोडक्ट्स तैयार किए जा रहे हैं और उन्हें बाजार में असली के नाम पर बेचा जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लगातार छापेमारी की। सबसे पहले विजय विहार, रोहिणी और कश्मीरी गेट में छापे मारे गए। इसके बाद 10 अगस्त को मजरी-कराला गांव और 11 अगस्त को बवाना इलाके में छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो फैक्ट्रियों का पता लगाया, जहां नकली ईनो और सेंसोडाइन टूथपेस्ट बनाए जा रहे थे। फैक्ट्रियों से पैकेजिंग मशीनें, कच्चा माल, डिब्बे और तैयार प्रोडक्ट्स की भारी खेप जब्त की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह गिरोह लंबे समय से नकली ब्रांडेड सामान बनाकर बाजार में बेच रहा था और आम लोगों को ठग रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। संभावना है कि इस नेटवर्क के और भी सदस्य दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में सक्रिय हो सकते हैं। पुलिस की टीमें अब सप्लाई चैन और बाजारों तक इसकी गहराई से जांच कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह न सिर्फ आर्थिक अपराध है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है क्योंकि नकली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।