Delhi Crime: मंगोलपुरी की गली में 23 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, चाकुओं से गोदते रहे हमलावर, CCTV में कैद हुई वारदात
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 23 साल के युवक की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह पूरी घटना मंगोलपुरी के N ब्लॉक पार्क में हुई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 4 से 5 हमलावर अचानक पार्क में पहुंचे और युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करने लगे। युवक ने अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों की बेरहमी के आगे वह बच नहीं सका।
मृतक की पहचान आकाश उर्फ अक्कू के रूप में हुई है, जो मंगोलपुरी के I ब्लॉक का रहने वाला था। आकाश अपने पिता के साथ कचौड़ी का ठेला लगाता था और वही घर का इकलौता कमाने वाला था। परिवार का कहना है कि आकाश के पिता पहले से ही अस्वस्थ रहते हैं और बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना के वक्त आकाश अपने एक दोस्त के साथ पार्क में खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शी दोस्त ने बताया कि तभी 4–5 युवक वहां पहुंचे और बिना किसी बहस के सीधे चाकू निकालकर हमला शुरू कर दिया। चाकुओं से बचने के लिए आकाश पास के एक घर में घुस गया, लेकिन हमलावरों ने उसे वहां भी नहीं छोड़ा। आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर आकाश को पकड़ लिया और लगातार चाकू से वार करते रहे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमला इतना अचानक और खौफनाक था कि कई लोग डर के मारे बाहर नहीं आ पाए और कुछ लोग तमाशबीन बने खड़े रहे। स्थानीय महिला कुसुम ने बताया कि उन्होंने आकाश को खून से लथपथ हालत में गिरते हुए देखा था। उन्होंने कहा कि इलाके में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
घटना के बाद घायल आकाश को तुरंत संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है और हमलावरों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।