Delhi Crime: शाहदरा पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, पांच चोरी की गाड़ियां बरामद

Delhi Crime: शाहदरा पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, पांच चोरी की गाड़ियां बरामद

दिल्ली के शाहदरा जिले में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) टीम ने बड़ा कार्रवाई करते हुए कुख्यात ऑटो लिफ्टर गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं और कई पुराने चोरी के मामलों का खुलासा किया है।

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि शाहदरा की एएटीएस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो शातिर बदमाश चोरी की स्कूटी लेकर सीमापुरी इलाके में किसी से मिलने वाले हैं। इस पर पुलिस ने 28 अगस्त को सीमापुरी के आईजीएल सीएनजी पंप के पास जाल बिछाया और आरोपी शुऐब उर्फ़ जुनैद (24), निवासी त्रिलोकपुरी और आरिफ (28), निवासी मंडावली को धर दबोचा। मौके से चोरी की गई टीव्हीएस एनटॉर्क स्कूटी बरामद हुई, जो 22 अगस्त को मयूर विहार थाने में चोरी की रिपोर्ट में दर्ज थी।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर दिलशाद गार्डन क्षेत्र से तीन और चोरी की गाड़ियां मिलीं। इनमें दो सुजुकी एक्सेस स्कूटी, एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक और एक अन्य एनटॉर्क स्कूटी शामिल हैं। कुल मिलाकर पांच वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इनसे जुड़े पांच अलग-अलग थानों के मामले सुलझ गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नशे के आदी हैं और पैसों की कमी के चलते चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों चोरी की गाड़ियां गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति इरफान को बेचते थे, जिसकी डिलीवरी सीमापुरी डिपो के पास होती थी।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शुऐब पर पहले से ही एमवी एक्ट, झपटमारी और आर्म्स एक्ट के 13 मामले दर्ज हैं, जबकि आरिफ तीन मामलों में पहले पकड़ा जा चुका है। शाहदरा पुलिस का कहना है कि आरोपियों के गिरोह से जुड़ी और वारदातों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि अपने वाहनों में सुरक्षा उपकरण लगाएं और चोरी की घटनाओं पर तुरंत सूचना दें, ताकि अपराधियों पर समय रहते शिकंजा कसा जा सके। यह गिरफ्तारी शाहदरा पुलिस की सतर्कता और तेजी का परिणाम है, जिससे जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर काबू पाने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है।

IPPCI Media:
Related Post