Delhi: दिल्ली साइबर पुलिस ने सस्ते एयर टिकट घोटाले का भंडाफोड़ किया, दो आरोपी गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली साइबर पुलिस ने सस्ते एयर टिकट घोटाले का भंडाफोड़ किया, दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

दिल्ली की आउटर नॉर्थ जिले की साइबर पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर सस्ते एयरलाइन टिकट का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे। इस हाई-टेक अपराध के तार दिल्ली और मुंबई तक फैले हुए थे।

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी खुद को एक प्रतिष्ठित ट्रैवल एजेंसी का प्रतिनिधि बताकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर फेसबुक पर फर्जी पेज बनाते थे। इन पेजों पर वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकटों की बेहद आकर्षक दरों पर पेशकश करते थे, जो आम उपभोक्ता को लुभाने के लिए पर्याप्त थीं। कई बार तो ये कीमतें वास्तविक बाजार मूल्य की आधी से भी कम होती थीं।

जैसे ही कोई व्यक्ति इन ऑफर्स के झांसे में आता और पेज के जरिए संपर्क करता, आरोपी उससे एयर टिकट बुक करने के बहाने उसकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी हासिल कर लेते। फिर या तो तुरंत पैसे हड़प लेते या फिर इन जानकारियों का इस्तेमाल कर उसके बैंक खातों से पैसे निकालने जैसे गंभीर साइबर अपराध करते थे।

पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तकनीकी निगरानी और डिजिटल ट्रेसिंग के जरिए आरोपियों की पहचान की गई। इनमें से एक आरोपी को दिल्ली से और दूसरे को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और देशभर में कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। फिलहाल साइबर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि इंटरनेट पर दिखाई देने वाले ‘बहुत सस्ते ऑफर्स’ अक्सर फर्जी होते हैं और इनके झांसे में आना किसी को भी भारी पड़ सकता है। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनजाने और असत्यापित स्रोतों से ट्रैवल टिकट या अन्य सेवाएं बुक न करें और किसी भी ऑनलाइन लेनदेन से पहले अच्छी तरह से जांच-पड़ताल जरूर करें।

IPPCI Media:
Related Post