Delhi Fire: दिल्ली-एनसीआर में दिवाली पर आग की घटनाओं से हड़कंप, दमकल बचाव में जुटी
नई दिल्ली: दिवाली की रौनक के बीच दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित रानी गार्डन इलाके की झुग्गियों में देर रात भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब 15 से 20 झुग्गियां पूरी तरह उसकी चपेट में आ गईं। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग हरकत में आया और रात लगभग 1:05 बजे मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां भेजी गईं।
अग्निशमन अधिकारी यशवंत सिन्हा ने बताया कि आग झुग्गियों और पास के कबाड़ के गोदाम में लगी थी। दमकलकर्मी लगातार मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल आग पर नियंत्रण के प्रयास जारी हैं और राहत एवं बचाव कार्य पूरी गति से चल रहा है। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद उन्होंने आसपास के निवासियों को सतर्क किया और कई लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रात के समय घनी बस्ती होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं। दमकल विभाग के साथ पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद है और पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या पटाखों की चिंगारी को आग लगने का कारण माना जा रहा है। दिवाली के मौके पर राजधानी के कई हिस्सों से ऐसी घटनाएं सामने आईं, जो यह दर्शाती हैं कि तंग बस्तियों में सुरक्षा और फायर सेफ्टी के इंतज़ामों में कमी है।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान बिजली उपकरणों और पटाखों का उपयोग सावधानी से करें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दमकल विभाग अभी भी ठंडा करने का काम जारी रखे हुए है ताकि कोई पुनः चिंगारी या विस्फोट आग का रूप न ले सके।