दिल्ली-एनसीआर

Delhi Fire News: जगतपुरी सिल्वर पार्क में मकान की पहली मंजिल में भीषण आग, सीनियर सिटीजन दंपति गंभीर

Delhi Fire News: जगतपुरी सिल्वर पार्क में मकान की पहली मंजिल में भीषण आग, सीनियर सिटीजन दंपति गंभीर

दिल्ली के शाहदरा जिले के थाना जगतपुरी क्षेत्र के सिल्वर पार्क इलाके में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रिहायशी मकान की पहली मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना दोपहर करीब 1:31 बजे फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में मकान में रह रहे सीनियर सिटीजन दंपति आग में फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मकान में रहने वाले आशा मल्होत्रा और पी.एस. मल्होत्रा, दोनों की उम्र करीब 65 वर्ष से अधिक है। घटना के वक्त दोनों घर के अंदर मौजूद थे और मकान अंदर से बंद था। बताया जा रहा है कि सबसे पहले किचन एरिया में आग लगी, जो कुछ ही मिनटों में तेजी से पूरे हिस्से में फैल गई। आग की चपेट में आने से किचन में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग और अधिक विकराल हो गई और धुएं का गुबार आसपास के इलाके में फैल गया।

आग लगते ही पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। थाना जगतपुरी में तैनात कांस्टेबल राहुल सबसे पहले मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि हालात काबू से बाहर होते नजर आए। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

फायर अधिकारी फिरोज खान ने बताया कि कंट्रोल रूम में दोपहर 1:31 बजे कॉल प्राप्त होते ही दो दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। संकरी गलियों और ट्रैफिक जाम के चलते दमकल कर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दमकल कर्मियों ने मकान की पहली मंजिल से दोनों बुजुर्गों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज लगातार जारी है। पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है, जबकि इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button