Delhi fire: शाहदरा में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से बुजुर्ग दंपति की मौत
दिल्ली के पूर्वी जिले शाहदरा में एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस के अनुसार घटना जगतपुरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके की है, जहां दोपहर के समय अचानक घर में आग भड़क उठी। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।
पुलिस ने बताया कि जगतपुरी थाने को दोपहर करीब 1.36 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत शिवपुरी स्थित प्रभावित इमारत पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी और कुछ ही देर में पूरे हिस्से में धुआं फैल गया।
आग की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली अग्निशमन सेवा की दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के साथ-साथ बचाव अभियान भी शुरू किया। इसी दौरान आपातकालीन सेवा कर्मियों को घर के अंदर दो लोग बेहोशी की हालत में मिले। दोनों को तत्काल बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
मृतकों की पहचान प्रेम सागर मल्होत्रा (75) और उनकी पत्नी आशा मल्होत्रा (65) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया कि दोनों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने और आग की चपेट में आने से उनकी जान गई।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। शॉर्ट सर्किट या घरेलू उपकरणों में खराबी को संभावित कारण माना जा रहा है। घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।